Rajasthan

Jaipur international airport will now be with adani group for next 50 years rjsr

माना जा रहा है कि इसके बाद आए दिन फ्लाइट कैंसिल होने के मामले कम होंगे और यात्रियों को तय समय पर अपनी उड़ान मिल सकेगी.

माना जा रहा है कि इसके बाद आए दिन फ्लाइट कैंसिल होने के मामले कम होंगे और यात्रियों को तय समय पर अपनी उड़ान मिल सकेगी.

Privatization of Jaipur Airport: आगामी 11 अक्टूबर को जयपुर एयरपोर्ट की कमान अडानी समूह (Adani Group) संभाल लेगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. उसके बाद आगामी 50 साल तक जयपुर एयरपोर्ट अडानी समूह के पास रहेगा.

MOHD ASIF.

जयपुर. राजस्थान का सबसे बड़ा जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) 11 अक्टूबर से पूरी तरह से निजी हाथों में चला जायेगा.  11 अक्टूबर से आगामी 50 साल के लिये जयपुर एयरपोर्ट अडानी समूह (Adani Group) का होने जा रहा है. इसकी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है. चार दिन बाद सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जयपुर एयरपोर्ट की कमान अडानी समूह के हाथों में सौंप दी जायेगी. हालांकि इससे पहले भी तारीख तय की गई थी लेकिन अडानी समूह की तरफ से 11 तारीख की स्वीकृति मिली है. माना जा रहा है कि एयरपोर्ट के प्राईवेट हाथों में जाने के बाद यात्रियों की सुविधा में इजाफा होगा और पहले ज्यादा सुविधायें यात्रियों को मिल सकेगी.

इससे पहले 12 अक्टूबर की तारीख तय की गई लेकिन अडानी समूह ने 11 अक्टूबर की तारीख मांगी. उसे एयरपोर्ट अथोरिटी दिल्ली ने स्वीकृति दे दी है. 11 तारीख को जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों का तबादला भी होगा. इसमें DGM और दूसरे विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि अडानी समूह के हाथ में आने के बाद जयपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर जेएस बलहारा तीन महीने तक यहां बने रह सकते हैं. उसके बाद उनका ट्रांसफर होगा या फिर वो नियमित यहीं बने रहेंगे ये फैसला अडानी समूह को करना है.

यह बदलाव होगा जयपुर एयरपोर्ट पर
– अब अगले 50 वर्षों तक जयपुर एयरपोर्ट अडानी समूह के पास रहेगा.
– अडानी समूह एयरपोर्ट अथोरिटी को प्रति यात्री भुगतान करेगा.
– एटीसी और नेविगेशन की व्यवस्था एयरपोर्ट अथोरिटी के पास ही रहेगी.
– हमेशा की तरह सुरक्षा पर निगरानी BCAS ही करेगी.
– सुरक्षा व्यवस्था की कमान CISF के पास ही रहेगी.
– अडानी समूह एयरपोर्ट अथोरिटी को प्रति घरेलू यात्री 174 रुपये का भुगतान करेगा.
– इंटरनेशनल यात्री के लिए 348 रुपये का भुगतान किया जायेगा

फ्लाइट कैंसिल होने के मामले कम होंगे
माना जा रहा है कि एयरपोर्ट के प्राईवेट हाथों में जाने के बाद यात्रियों की सुविधा में तो इजाफा होगा ही इसके अलावा रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध होंगे. आए दिन फ्लाइट कैंसिल होने के मामले भी कम होंगे और यात्रियों को तय समय पर अपनी उड़ान मिल सकेगी. यात्रियों के खर्चे में कितनी बढ़ोतरी होगी या कमी आएगी ये देखने वाली बात होगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj