Rajasthan
Jaipur IPL Match Ticket Complementary Passes Black latest news | Jaipur IPL Match : मैच से ऐन पहले बवाल, जमकर हुआ हंगामा- जला दिए गए Complementary Passes
जयपुरPublished: May 05, 2023 03:13:09 pm
Jaipur IPL Match – आईपीएल मैच के पास की कालाबाज़ी का मामला, राज्य खेल परिषद् उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी का आरोप, खेल परिषद् कर्मचारियों के कोटे के पास की हो रही कालाबाज़ारी, सचिव से की प्रबंधन व अन्य पदाधिकारियों की शिकायत
Jaipur IPL Match से ठीक पहले एक बार फिर टिकटों और कॉम्प्लिमेंटरी पासेज की कालाबाज़ारी का मामला गरमा गया है। आज का ताज़ा घटनाक्रम सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित राजस्थान राज्य खेल परिषद् में तब शुरू हुआ जब खेल परिषद् के ही उपाध्यक्ष ने अपने ही महकमें के अफसरों और कार्मिकों पर कॉम्प्लिमेंटरी पासेज को ब्लैक में बेचे जाने का आरोप लगाया। उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी ने इन आरोपों को बाकायदा एक लिखित शिकायत पत्र के ज़रिए सचिव को अवगत करवाया और कार्रवाई करने की मांग की।