Jaipur Jail Superintendent punished, removed from post | जेल से धमकीः जयपुर जेल अधीक्षक पर गिरी गाज, पद से हटाया
जयपुरPublished: Jan 18, 2024 12:37:34 pm
दो वार्डन एक दिन पहले किए गए थे सस्पेंड, अब आपराधिक मामले में जेल कर्मी हो सकते हैं गिरफ्तार
जेल से धमकीः जयपुर जेल अधीक्षक पर गिरी गाज, पद से हटाया
जयपुर. जयपुर सेंट्रल जेल से मुख्यमंत्री को लेकर दी गई धमकी के मामले में जेल अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा पर गाज गिरी है। सरकार ने जेल अधीक्षक को हटा दिया है। उल्लेखनीय है कि जेल से बंदी ने पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार सुबह कॉल कर मुख्यमंत्री को शूट करने की धमकी दी थी। कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि धमकी पोक्सो के मामले में बंद आमेर निवासी बंदी मुकेश इसरानी ने दी थी। इसके उसने धोखाधड़ी के मामले में बंद चेतन से मोबाइल लिया था। इस मोबाइल में सिम बंदी राकेश की थी। तीनों बंदियों के खिलाफ लालकोठी थाने में एफआईआर दर्ज की है। जल्द प्रॉडक्शन वारंट पर तीनों को गिरफ्तार किया जाएगा।