JAIPUR JDA ADMINISTRATION CITIES CAMPAIGNS – Jaipur JDA पट्टों के लिए जेडीए में दो दिन में एक हजार आवेदन

प्रशासन शहरों के संग अभियान Administration campaigns with cities में अपने मकान व भूखंड का पट्टा लेने के लिए जेडीए (Jaipur JDA) में इस माह करीब 5 हजार लोगों ने आवेदन किया है। इनमें सबसे अधिक दो दिन में आवेदन आए है। इन दो दिन में करीब एक हजार लोगों ने पट्टे के लिए आवेदन किया है। जेडीए में 27 सितम्बर को करीब 600 आवेदन आए। वहीं मंगलवार को करीब 400 आवेदन प्राप्त हुए है।

Jaipur JDA पट्टों के लिए जेडीए में दो दिन में एक हजार आवेदन
— प्रशासन शहरों के संग अभियान, अब तक 5 हजार आवेदन हुए प्राप्त
जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान Administration campaigns with cities में अपने मकान व भूखंड का पट्टा लेने के लिए जेडीए (Jaipur JDA) में इस माह करीब 5 हजार लोगों ने आवेदन किया है। इनमें सबसे अधिक दो दिन में आवेदन आए है। इन दो दिन में करीब एक हजार लोगों ने पट्टे के लिए आवेदन किया है। जेडीए में 27 सितम्बर को करीब 600 आवेदन आए। वहीं मंगलवार को करीब 400 आवेदन प्राप्त हुए है।
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि 2 अक्टूबर से आरम्भ होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान में स्वीकृत योजनाओं की संख्या, योजनाओं में पट्टे देने से शेष रहे भूखण्डधारियों को अधिक से अधिक पट्टे जारी किये जाने के लिए जेडीए नागरिक सेवा केंद्र सातों दिवस ऑनलाइन आवेदन दस्तावेज सत्यापन के लिए खोले जा रहे है। उन्होंने बताया कि आमजन में प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में दो दिन में एक हजार आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें 27 सितम्बर को करीब 600 आवेदन और 28 सितम्बर को करीब 400 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सितम्बर माह में कुल 5 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं।
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी…
पट्टों के लिए लोग ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है। जेडीसी ने बताया कि नजदीकी ई-मित्र केंद्र, जेडीए परिसर में स्थित ई-मित्र केंद्र या जेडीए वेबसाइट www.jda.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के बाद जेडीए नागरिक सेवा केंद्र में दस्तावेजों की जांच करवा सकते हैं।