Rajasthan

JAIPUR JDA DEPUTY COMMISSIONERS ZONE CHANGE | जेडीए में बड़ा फेरबदल, 13 उपायुक्त बदले

Jaipur JDA Deputy Commissioners जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण में पिछले दिनों रिश्वत मामले में पकड़ी गई महिला आरएएस अधिकारी और 4 अन्य कर्मचारियों के बाद गुरुवार को जेडीए आयुक्त गौरव गौयल ने बड़ा बदलाव Deputy Commissioners Transfers किया। जेडीए ने 13 उपायुक्तों को बदल दिया गया। वहीं 27 अधिशाषी अभियंताओं (एक्सईएन) के भी तबादले किए गए है, जबकि 25 सहायक अभियंताओं (एईएन) को भी इधर से उधर किया गया।

जयपुर

Published: February 17, 2022 07:35:50 pm

Jaipur JDA Deputy Commissioners जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण में पिछले दिनों रिश्वत मामले में पकड़ी गई महिला आरएएस अधिकारी और 4 अन्य कर्मचारियों के बाद गुरुवार को जेडीए आयुक्त गौरव गौयल ने बड़ा बदलाव Deputy Commissioners Transfers किया। जेडीए ने 13 उपायुक्तों को बदल दिया गया। वहीं 27 अधिशाषी अभियंताओं (एक्सईएन) के भी तबादले किए गए है, जबकि 25 सहायक अभियंताओं (एईएन) को भी इधर से उधर किया गया।

जेडीए में बड़ा फेरबदल, 13 उपायुक्त बदले

जेडीए में बड़ा फेरबदल, 13 उपायुक्त बदले

जेडीसी के निर्देश के बाद जेडीए सचिव उज्जवल राठौड़ ने एक आदेश जारी कर 13 उपायुक्तों के तबादले कर दिए है। उपायुक्त बनवारी लाल सिनसिनवार को जोन 2 से हटाकर पीआरएन दक्षिण द्वितीय में लगाया गया है। वहीं बलवंत सिंह लिग्री को जोन 3 से हटाकर जोन 6 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपायुक्त जगत राजेश्वर को जोन 7 से हटाकर जोन 12 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अशोक कुमार योगी को जोन 6 से हटाकर उपायुक्त जोन 14 में लगाया गया है। विजेन्द्र कुमार मीणा को जोन 9 से हटाकर जोन पीआरएन उत्तर प्रथम में लगाया है। वहीं नरेश सिंह तंवर को जोन 12 से हटाकर उपायुक्त जोन 9 में लगाया गया है। ओमप्रकाश थानवी को जोन 14 से हटाकर पीआरएन उत्तर द्वितीय में लगाया गया है। रामरतन शर्मा को उपायुक्त जोन 7 में लगाया गया है। मुकेश कुमार मीणा को पीआरएन उत्तर से हटाकर पीआरएन दक्षिण प्रथम में लगाया गया है। अंजू वर्मा को पीआरएन दक्षिण प्रथम से हटाकर उपायुक्त प्रशासन व स्टोर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मानसिंह मीणा को पीआरएन दक्षिण द्वितीय से हटाकर उपायुक्त जोन 4 में लगाया गया है। वहीं सैयद मुकरम शाह को उपायुक्त जोन 2 की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

52 इंजीनीयरों के भी तबादले
जेडीए सचिव ने अलग-अलग प्राेजेक्ट्स और जोन में लगे 52 इंजीनीयरों के भी तबादले किए है। इनमें 27 अधिशाषी अभियंताओं के भी तबादले किए गए है, जबकि 25 सहायक अभियंताओं को भी इधर से उधर किया गया। जेडीए अधिकारियों की मानें तो जल्द ही जोन कार्यालयों में लगे एटीपी और जेईएन की भी तबादला सूची आ सकती है। ये एटीपी और जेईएन लम्बे समय से जोन कार्यालयों में लगे हुए है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj