जयपुर JDA ने शिव मंदिर को नोटिस दिया, स्थानीय लोगों का विरोध

Last Updated:November 26, 2025, 21:25 IST
Jaipur God Notice News : JDA ने जयपुर के वैशाली नगर स्थित गांधी पथ के एक पार्क में बने शिव मंदिर की बाउंड्री को अतिक्रमण मानते हुए धारा 72 के तहत नोटिस जारी किया है. नोटिस में 7 दिन में अतिक्रमण हटाने और 28 नवंबर को रिकॉर्ड सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए. स्थानीय लोग विरोध जता रहे हैं.
राजस्थान में भगवान शिव को नोटिस
सुधीर कुमार शर्मा/जयपुर. आपने फिल्म ‘ओ माय गॉड’ में भगवान को नोटिस जारी होने वाले दृश्य देखे होंगे, लेकिन जयपुर में यह हकीकत बन गई है. जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने वैशाली नगर के गांधी पथ पर स्थित एक पार्क में बने शिव मंदिर को अतिक्रमण का नोटिस जारी कर 7 दिन में बाउंड्री वॉल हटाने के निर्देश दिए हैं. मंदिर की बाउंड्री को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बताते हुए धारा 72 के तहत यह कार्रवाई की गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह वही पार्क है, जिसे JDA ने ही विकसित करवाया था और स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि मंदिर और उसकी दीवार भी JDA की ही बनाई हुई है. नोटिस के चस्पा होते ही यह मामला कौतूहल और विरोध का विषय बन गया.
JDA की प्रवर्तन शाखा ने नोटिस की बुक क्रमांक 29 में पार्टी के नाम पर सीधे ‘शिव मंदिर’ लिखा है. नोटिस में यह भी दर्ज है कि गांधी पथ के पीटी सर्वे के अनुसार 1.69 मीटर और 1.56 मीटर तक सड़क सीमा में बाउंड्री वॉल बनाई गई है, जो अतिक्रमण की श्रेणी में आता है. इस कार्रवाई का आधार राजस्थान हाईकोर्ट की DB Civil Petition संख्या 658/2024 में दिया गया आदेश बताया गया है. नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि 7 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाया जाए और किसी प्रकार की आपत्ति होने पर 28 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे सभी दस्तावेज सहित “भगवान शिव” को उपस्थित होना होगा. विशेष बात यह है कि यह नोटिस 21 नवंबर 2025 को जारी किया गया था और जिस प्रवर्तन अधिकारी के हस्ताक्षर दर्ज हैं, उनका मोबाइल नंबर भी लिखकर छोड़ा गया है, हालांकि उस नंबर पर संपर्क नहीं हो पाया.
नोटिस वायरल, स्थानीय लोग भड़क उठेजैसे ही नोटिस मंदिर की दीवार पर चस्पा किया गया, इलाके में यह खबर तेजी से फैल गई. स्थानीय लोगों ने JDA की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मंदिर JDA ने ही पार्क के साथ बनवाया था और बाउंड्री वॉल भी प्राधिकरण की ही निर्माण एजेंसी ने खड़ी की थी. ऐसे में मंदिर को अतिक्रमणकारी मानकर नोटिस देना समझ से परे है. स्थानीय निवासी पवन सिंह भाटी का कहना है कि JDA पहले खुद निर्माण करता है और फिर उसी पर नोटिस चस्पा कर देता है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. इस घटना के बाद आसपास के लोग एकजुट होकर JDA के खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं और नोटिस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 26, 2025, 21:25 IST
homerajasthan
28 नवंबर को भगवान शिव दस्तावेजों सहित उपस्थित हों… जयपुर में अजीबोगरीब नोटिस



