Rajasthan
Jaipur jewellery show jeweler ajya kala arrested gold taskari in delhi | जयपुर के जाने-माने ज्वैलर अजय काला हिरासत में, सोने की तस्करी के मामले में दिल्ली में पूछताछ
जयपुरPublished: Mar 02, 2023 03:17:38 pm
दिल्ली में कस्टम की प्रिवेंटिव एंड इंटेलिजेंस विंग कर रही पूछताछ, मशीनरी में दस किलो सोने की तस्करी का मामला
जगमोहन शर्मा / जयपुर। कस्टम विभाग की प्रिवेंटिव एंड इंटेलिजेंस विंग (दिल्ली) ने शहर के जाने-माने ज्वैलर और जयपुर ज्वैलरी शो के प्रवक्ता अजय काला को दस किलो सोने की तस्करी के मामले में हिरासत में लिया है। काला से पिछले 2 दिनों से पूछताछ की जा रही है।