Jaipur kidnapping case Sister got brother kidnapped for 1 crore ransom creepy conspiracy Police Busted
हाइलाइट्स
जयपुर के मुहाना थाना इलाके का है केस
मास्टर माइंड बहन समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तीन आरोपियों की तलाश में टीम को बाहर भेजा
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर (Jaipur) में 1 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी का उसकी धर्म बहन ने ही अपहरण (Kidnapped) करवा दिया. कारोबारी को अपनी धर्म बहन पर शक ना हो इसके लिए शातिर मास्टर माइंड युवती ने अपनी छोटी बहन को भी कारोबारी के साथ बदमाशों से अगवा करवा दिया. उसे बंधक बनाकर रखा और फिरौती की मांग के लिए डराया धमकाया. कारोबारी बाद में किसी तरह से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर निकला और मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने इस केस का सनसनीखेज खुलासा करते हुए 3 युवतियों और उनके दो साथी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
मानसरोवर एसीपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि आगरा रोड निवासी कारोबारी विकास कुमार ने मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसकी धर्म बहन अंजना उर्फ आरोही ने उसे 25 फरवरी की रात को मिलने बुलाया. विकास ने धर्म बहन अंजना और उसकी छोटी बहन गुड़िया उर्फ किट्टू के साथ एक होटल के सामने चाय पी. तभी चार पांच हथियारबंद बदमाशों ने विकास और गुड़िया को गन प्वाइंट पर लेकर किडनैप कर लिया. बदमाशों ने विकास से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. इसके लिए उसे डराया धमकाया.
आपके शहर से (जयपुर)
दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी
उसके बाद तत्काल 10 लाख रुपये देने को कहा. इस पर विकास ने ढाई लाख रुपये अपने किसी परिचित से जयपुर में दिलवाए. पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. एसीपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि पुलिस पड़ताल में सामने आया कि रुपयों के लालच में विकास की धर्म बहन आरोही ने ही अपने आपराधिक प्रवृत्ति के दोस्तों के साथ मिलकर उसके अपहरण की साजिश रची थी. फिर विकास को मिलने के बहाने बुलाया. कारोबारी विकास को शक नहीं हो इसलिए बदमाश दोस्तों के साथ अपनी छोटी बहन किट्टू को भी अगवा कर दिया. बदमाशों ने विकास को रुपये मिलने के बाद दिल्ली हाइवे पर छोड़ा. उसके 1 दिन बाद किट्टू को छोड़ा ताकि विकास को शक नहीं हो.
पांच आरोपी गिरफ्तार तीन की तलाश
मुहाना थानाप्रभारी जयप्रकाश पूनिया के नेतृत्व में पुलिस ने अपहरण और फिरौती के इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर मास्टर माइंड धर्म बहन आरोही जाट, उसकी बहन किट्टू, साथी युवती किरण चौधरी सहित गौरव गुर्जर और जीतराम बैरवा को गिरफ्तार कर लिया. मास्टर माइंड आरोही के साथी नरेंद्र गुर्जर उर्फ शूटर, अंकित जाट और महिपाल सिंह गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें बाहर भेजी गई हैं. इनमें एक आरोपी अंकित के जेल में बंद होने की खबर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jaipur news, Kidnapping Case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 16:45 IST