Rajasthan
jaipur kite festival news and Jaipur Police Action against selling Chinese Manja | पुलिस लेगी एक्शन, चाइनीज मांझा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई, इस समय प्रतिबंधित रहेगी पतंगबाजी
जयपुरPublished: Jan 10, 2024 09:20:47 pm
मकर संक्रांति से पहले ही पतंगबाजी शुरु हो गई है। हर साल चायनीज और धातु मिश्रित मांझे से राहगीरों के कटने की घटनाओं को रोकने के लिहाज से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बाजार में चायनीज मांझे के उपयोग, उसकी खरीद फरोख्त और बेचने पर रोक लगा दी है।
जयपुर। जयपुर शहर में मकर संक्रांति से पहले ही पतंगबाजी शुरु हो गई है। हर साल चायनीज और धातु मिश्रित मांझे से राहगीरों के कटने की घटनाओं को रोकने के लिहाज से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बाजार में चायनीज मांझे के उपयोग, उसकी खरीद फरोख्त और बेचने पर रोक लगा दी है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने आदेश भी जारी कर रखे है।