Sirohi News । Abu Road News । Abu Road Police । सिरोही समाचार

Last Updated:October 30, 2025, 16:03 IST
Abu Road News : सिरोही में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को ही धमकी दे डाली. पुलिस को यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इस्टाग्राम के जरिये दी गई है. इस धमकी में बदमाशों पुलिस को खून के आंसू रुलाने की बात कही है. धमकी देने वाला शख्स अभी तक पकड़ा नहीं गया है. पुलिस की आईटी टीम एकाउंट होल्डर का पता लगाने में जुटी है.
धमकी का यह मामला आबू रोड पुलिस से जुड़ा हुआ है.
प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. सिरोही के आबूरोड पुलिस को सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है. आबूरोड पुलिस ने इन बदमाशों को दिवाली के बाद पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसके बाद यह धमकी दी गई है. बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के फोटो के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि हमारे दोस्तों को जेल भेजने वालों को हम खून के आंसू रुलाएंगे. धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तार नहीं किया गया है. लेकिन पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार आबूरोड में दिपावली ड्यूटी कर रहे पुलिस कांस्टेबल पर धारदार चाकू से हमला करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था. उसके बाद उन आरोपियों पुलिस ने जेल भिजवा दिया. इससे आरोपियों के साथी गुस्सा गए. आरोपियों के दोस्तों ने पुलिस को धमकी दी. पुलिसकर्मियों को यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम आईडी के जरिये दी गई. अब यह सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है.
तेरे लिए महफिल क्या पूरा शहर सजाएंगेयह धमकी इंस्टाग्राम अकाउंट Raju_47_145 से दी गई है. इसमें पुलिस को लेकर धमकीभरा वीडियो दिखाया गया है. इस वीडियो में कहा गया है ‘जिसकी वजह से तू गया है जेल, उसको तो हम खून के आंसू रुलाएंगे, बस तू एक बार बाहर तो आज मेरे दोस्त, तेरे लिए महफिल क्या पूरा शहर सजाएंगे’. अब धमकी आबू रोड पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.
बदमाशों ने कांस्टेबल पर किया था हमलापुलिस का कहना कि धमकी देने वाले की तलाश की जा रही है. पुलिस की IT की टीम आईडी ऑनर का पता लगाने में जुटी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि दिपावली के बाद 22 अक्टूबर को आबूरोड के बस स्टैंड पर ड्यूटी के दौरान बदमाशों ने कांस्टेबल ओमप्रकाश पर हमला कर दिया था. उसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए इस मामले में 4 बदमाशों को पकड़ा था. ये सभी आरोपी आबूरोड और गुजरात सरहद के भाखर इलाके के बताए जा रहे है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
October 30, 2025, 16:03 IST
homerajasthan
आबू रोड पुलिस को बदमाशों ने सोशल मीडिया पर दी धमकी, कहा- खून के आंसू रुलाएंगे



