Rajasthan
jaipur literature festival 2024 programme list | जेएलएफ 2024: पहले ही सेशन से होगा ‘गुलजार’, पढ़ें खास सेशन की पूरी सूची

JLF 2024 : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है। फेस्टिवल के 17वें एडिशन के साथ दुनियाभर के लेखकों की जमात जयपुर में जुट गई है।
JLF 2024 : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है। फेस्टिवल के 17वें एडिशन के साथ दुनियाभर के लेखकों की जमात जयपुर में जुट गई है। एक नहीं, कई भाषाओं की किताबों और उनके लेखकों से मिलने का यह एक बड़ा मौका है। साहित्य में भी लेखन ही नहीं, फिल्म, संगीत, नृत्य की कलाओं को भी इसमें शामिल किया गया है। और सबसे खास बात है इसके पहले ही सेशन की, जो वैन्यू को गुलजार कर देगा।