jaipur-literature-festival-will-start-from-january-30-in-clarks-amer-hotel – हिंदी
जयपुर. जयपुर साहित्य प्रेमियों के लिए बहुत विशेष जगह है. आए दिन शहर में कई साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिसमें कला अभिनय और लेखन क्षेत्र की तमाम नामचीन हस्तियां जयपुर आती रहती हैं. जयपुर वासियों को साल में एक बार होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार भी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 18वां सीजन जयपुर के क्लार्क्स आमेर हॉटल में 30 जनवरी से शुरू होगा.
30 जनवरी से 3 फरवरी तक होगा आयोजन इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 5 दिन तक चलेगा, इसमें देश-दुनिया की तमाम नामचीन हस्तियां पहुंचेगी. आपको बता दें कि इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल बेहद खास रहने वाला है क्योंकि फेस्टिवल में इस बार देश-दुनिया के साहित्यकार कहानियों के माध्यम से अपनी कला-संस्कृति को भी साझा करेंगे, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत 30 जनवरी से होगी जो 3 फरवरी तक चलेगी.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होंगे 300 स्पीकर्स5 दिनों तक जयपुर में साहित्य की रौनक बिखरेने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार 5 दिनों में 300 स्पीकर्स शामिल होगे, जानकारी के मुताबिक फेस्टिवल के लिए 25 स्पीकर्स की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इसके अलावा फेस्टिवल के पांच अलग-अलग वेन्यू पर होने वाले सेशन्स में ऑथर्स, स्टोरी टेलर, पब्लिशर, सिंगर और बालीवुड की तमाम नामचीन हस्तियां हिस्सा लेगी. इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हिंदी के साथ बांग्ला, राजस्थानी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, ओडिया, संस्कृत, असमिया, मलयालम, मराठी, पंजाबी और उर्दू भाषाओं में सेशंस होंगे जिनमें लोग स्पीकर्स को सुनेंगे.
नोबेल पुरस्कार विजेता वेंकी रामाकृष्णन भी लेंगे हिस्साहर साल होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचने वाले सैंकड़ों नामचीन हस्तियां में खास लोगों का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. जिनका लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार रहता हैं, ऐसे ही इस बार फेस्टिवल के प्रमुख स्पीकर्स में नोबेल पुरस्कार विजेता वेंकी रामाकृष्णन शामिल होंगे. रामाकृष्णन के साथ ही फेस्टिवल में फिल्म अभिनेता और लेखक मानव कौल, इटालियन व अमेरिकन लेखक आंद्रे एसीमैन भी पहुंचेंगे. आपको बता दें फेस्टिवल में इस बार जयपुर बुकमार्क का 11वां एडिशन होगा, हर बार की तरह इस बार भी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बेहतरीन सजावट, बेहतरीन जायके और अलग-अलग मंच तैयार किए जाएंगे. साथ ही युवाओं के लिए बुक्स का बूफे होगा जहां बेहतरीन लेखकों की किताबें खरीद सकते हैं.
Tags: Jaipur news, Literature and Art, Local18, New books
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 13:58 IST