Jaipur Lokrang Mela: दिवाली पर घर को है सजाना या चाहिए कपड़ों का बेहतरीन कलेक्शन, तो पहुंचे यहां, खरीदारों की उमड़ रही भीड़
जयपुर. फेस्टिवल सीजन से पहले जयपुर में विशेष मेलों का आयोजन किया जाता है, ऐसे ही हर साल आयोजित होने वाले लोकरंग का आयोजन जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चल रहा है, जहां दिपावली से पहले लोग अच्छी कीमत में दिपावली की शॉपिंग कर सकते हैं. जवाहर कला में चल रहे इस लोकरंग में राजस्थान और भारत के अलग-अलग राज्यों से हस्तशिल्प कलाकार अपने हाथों से तैयार सामानों के लेकर यहां पहुंचे हैं, साथ ही इस मेले में आने वाले लोगों के लिए रात के समय मेले की थीम के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयोजित होते हैं, जिन्हें लोग देख सकते हैं.
आपको बता दें कि लोकरंग मेले में 100 से भी अधिक दुकानें है जहां से घरेलू उपयोग और सजावट के सभी बेहतरीन सामान खरीद सकते हैं, लोकरंग में शॉपिंग के साथ चटपटे खाने पीने का भी आनंद ले सकते हैं. आपको बता दें कि लोकरंग जयपुर को पूरी तरह दिपावली की थीम पर ही सजाया गया है और स्पेशल रूप से इसका आयोजन दिपावली के लिए ही किया गया है, जहां लोग बिल्कुल सस्ती कीमत में बेहतरीन शॉपिंग कर सके.
लोकरंग मेले में क्या है खास जवाहर कला केंद्र में चल रहे लोकरंग में मेले में हर राज्य के बेहतरीन कपड़े, बर्तन, हैंडीक्राफ्ट आइटम, दिपावली की सजावट के लिए सुंदर गुलदस्ते और खाने पीने का सामान, ड्राई फ्रूट आदि इसके अलावा लोकरंग में महिलाओं से जुड़े सामान सबसे ज्यादा हैं, जिसमें महिलाओं के श्रृंगार का सामान जिनमें ज्वेलरी, कपड़े, जूतियां, घरों के सजावटी सामान शामिल हैं. लोकरंग में विशेष रूप से दिपावली की सजावट की सबसे ज्यादा दुकानें हैं जिसमें सभी प्रकार के फर्नीचर, बर्तन, पूजा पाठ के सामान जैसे सभी आइटम मौजूद हैं, लोकरंग में हर वो सामान हैं जो लोगों को बाहर मार्केट में आसानी से नहीं मिलता है, क्योंकि यहां हर राज्य के एक विशेष इलाके की फेमस चीजें मौजूद हैं, जिन्हें दूर-दूर से हस्तशिल्प कलाकार यहां लेकर पहुंचे हैं, दिपावली के त्योहार को देखते हुए इस मेले को उसी प्रकार से सजाया गया हैं कि लोग फेस्टिवल सीजन में यहां से अच्छी कीमत में शॉपिंग कर सकें.
कब तक चलेगा लोकरंग मेलाआपको बता दें कि जवाहर कला केंद्र में चला रहा लोकरंग मेला 28 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका समय सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक रहता है. इस लोकरंग मेले में लोगों के लिए सभी प्रकार की सामान्य सुविधाएं मौजूद हैं जिनमें वाहन पार्किंग से लेकर सुरक्षा संबंधित सभी सुविधाएं हैं. आपको बता दें कि लोकरंग में लोग दिन के समय से ज्यादा रात के समय पहुंच रहे हैं क्योंकि यहां के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रात में विशेष लाइटिंग से मेले में सबसे ज्यादा रौनक रहती है, इसलिए लोग दिन के बजाय यहां रात को शॉपिंग के लिए आ रहे हैं.
Tags: Jaipur news, Lifestyle, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 12:42 IST