Jaipur Luxury Hotel | Historic Hotel India | India’s Priciest Hotel | Royal Stay Jaipur | Heritage Hotel | Luxury Travel

Last Updated:October 13, 2025, 15:56 IST
Jaipur Luxury Hotels: जयपुर का यह 190 साल पुराना हॉटल आज भी अपनी शाही भव्यता और शान-ओ-शौकत में कायम है. ऐतिहासिक विरासत और लग्जरी सुविधाओं के कारण इसे भारत का सबसे महंगा और लग्जरी हॉटल होने का खिताब मिला है. यह हॉटल इतिहास और आधुनिकता का बेहतरीन संगम प्रस्तुत करता है.
जयपुर के लग्जरी हॉटलों की शान-ओ-शौकत की: बादशाहत आज भी दुनियाभर बरकरार हैं, ऐसे ही जयपुर में स्थित 190 साल पुरानी राजसी मेहमान नवाजी और अपने लग्जरी सुविधाओं के लिए फेमस जयपुर ही नहीं बल्कि भारत की सबसे लग्जरी हॉटलों में शुमार रामबाग पैलेस हॉटल जिसे हालही में कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर यूके के रीडर्स चॉइस अवॉर्ड्स 2025 में इसे भारत का नंबर 1 होटल घोषित किया गया है. वर्ल्ड लेवल पर 14वां स्थान हासिल किया है. 98.08 स्कोर के साथ रामबाग पैलेस ने भारत के सभी लग्जरी होटलों को पीछे छोड़ हुए भारत की सबसे लग्जरी होटल का खिताब अपने नाम किया. कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर यूके के रीडर्स चॉइस अवॉर्ड्स में राजस्थान रामबाग पैलेस के अलावा द ओबेरॉय राजविलास, उमैद भवन पैलेस और द लीला पैलेस भी टॉप-10 में शामिल किया गया हैं.
कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर यूके के रीडर्स चॉइस अवॉर्ड्स 2025 में रामबाग पैलेस ने एक बार फिर अपनी शाही भव्यता से देश और दुनिया में पहचान बनाई है. कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर यूएस की रिपोर्ट के मुताबिक रामबाग पैलेस को यह सम्मान उसकी राजसी मेहमाननवाजी, कलात्मक गतिविधियों जैसे कालबेलिया नृत्य और विंटेज कार राइड्स और शाही सेवा के कारण मिला है. कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर यूके के रीडर्स चॉइस अवॉर्ड्स 2025 में राजस्थान की 4 हॉस्टलों के जगह मिली हैं. इस बात का प्रमाण हैं कि गुलाबी नगरी न केवल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है, बल्कि भारत की लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कैपिटल भी बन चुका हैं.
रामबाग पैलेस जयपुर राज परिवार का शाही महल हैं. जो अब एक हॉटल के रूप में संचालित हैं, रामबाग पैलेस को ‘ज्वैल ऑफ जयपुर’ के नाम से भी जाना जाता है. भव्य रामबाग पैलेस 47 एकड़ में बना है, जिसे 1835 में शाही परिवार के गेस्ट हाउस और शिकार लॉज के रूप में बनाया गया था. 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का परमानेंट रेजिडेंस बन गया. जयपुर की पूर्व महारानी गायत्री देवी भी आखिरी दिनों में रामबाग पैलेस में मौजूद लिलिपूल पैलेस में रहती थीं. लेकिन अब रामबाग पैलेस रामबाग पैलेस को भारत का सबसे महंगा होटल माना जाता है. जहां एक नाइट का किराया लाखों रूपए हैं और यहां रहने के लिए लोग महिनों पहले बुकिंग करवाते हैं. जब जाकर उन्हें सुईट मिलता हैं.
जयपुर में वैसे तो एक से एक बेहतरीन हॉस्टल्स हैं लेकिन दुनियाभर के राजनैतिक, खेल, सिनेमा जगत की तमाम नामचीन हस्तियां जब भी जयपुर आते हैं. तो रामबाग पैलेस में ही ठहरते हैं, हालही में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ रामबाग पैलेस में ही ठहरे थे. जयपुर में आने वाले दुनियाभर के बड़े लोग ज्यादातर रामबाग पैलेस में ही ठहरते हैं, बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन से लेकर दिग्गज हस्तियां का ठिकाना रामबाग पैलेस ही हैं. इसके अलावा जयपुर में होने वाले बड़े बड़े कार्यक्रमों में आने वाले गेस्ट भी रामबाग पैलेस में ही रहते हैं.
रामबाग पैलेस जितना अपनी भव्य सुंदरता को लग्जरी सुविधाओं के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. उनमें सबसे खास हॉटल में मिलने वाला स्वादिष्ट फूड, रामबाग पैलेस में आने वाले पर्यटकों के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों और राजस्थान के फेमस फूड का आंनद ले सकते हैं. रामबाग पैलेस के बारे में कहां जाता हैं की यहां एक चाय के कप की कीमत ही हितनी हैं कि जिसने एक सामान्य व्यक्ति का लंच और डिनर कर सकता हैं. रामबाग पैलेस में लोगों के लिए हजारों फूड ऑप्शन है. जिसके लिए दुनिया के बेहतरीन शेफ हॉटल में हर समय उपलब्ध रहते हैं.
लग्जरी सुविधाओं के लिए रामबाग पैलेस का नाम ही काफी है. यहां आने वाले गेस्टों के लिए हॉटल में तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. जिनमें रॉयल डाइनिंग रूम, एक मास्टर बेडरूम, ड्रेसिंग एरिया, स्विमिंग पूल, फिटनेस हब और शानदार बगीचा जिसकी अनोखी सुंदरता लोगों को मोहित कर लेती हैं. सुविधाएं के साथ ही यहां तमाम सर्विस के लिए स्टाफ जिसमें गेस्ट और विदेशी पर्यटकों के लिए हर तरह की भाषा बोलने वाले सेवक, डॉक्टरों की सुविधाएं, वाई-फाई जैसी तमाम हजारों सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसलिए जयपुर रामबाग पैलेस को ज्वैल ऑफ जयपुर” कहां जाता हैं.
वैसे तों जयपुर का रामबाग पैलेस जयपुर ही नहीं पूरे राजस्थान का सबसे भव्य हॉटल हैं. जहां अमीर और बड़ी हस्तियों के ठहरने की व्यवस्था किसी राजा महाराजाओं से कम नहीं होती, रामबाग पैलेस में ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट सबसे महंगा हैं. जिसका किराया 5 लाख रुपए तक हैं. रामबाग पैलेस का ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट 1 हजार 798 स्क्वायर फीट बड़ा है. इस लग्जरी सुईट से गार्डन का शानदार व्यू दिखाई देता हैं. सुईट में बड़े बेडरूम के साथ एक ग्रैंड लाउंज, प्राइवेट टैरेस, प्राइवेट गैलरी शामिल है।. इस सुईट VIP लोगों के लिए बाथरूम में ही रेड रेयर मार्बल का स्पेशल जकूजी बाथरूम बना हैं.
रामबाग पैलेस अपनी ऐतिहासिक इमारतों महल नुमा कमरों और प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. हॉटल में मेहमानों के लिए संगमरमर के गलियारों, हरे-भरे बाग, सुवर्ण महल रेस्टोरेंट, पोलो बार,स्टीम विक्टोरियन ट्रेन से प्रेरित यूरोपीय रेस्टोरेंट,जे वेलनेस सर्कल स्पा जैसी तमाम लग्जरी सुविधाएं हैं. इसलिए दुनियाभर की नामचीन हस्तियां इस हॉटल में पहुचती हैं और यहां बिताया गया समय उनके लिए हमेशा के लिए यादगार रहता हैं. रामबाग पैलेस की सबसे खास बात यह हैं कि इस हॉटल में ठहरने के लिए पहले बुकिंग करनी पड़ती है. उसके बाद ही यहां रूम उपलब्ध हो पाता हैं.
First Published :
October 13, 2025, 15:56 IST
homerajasthan
190 साल पुराना…जयपुर का शाही हॉटल, आज भी चमकता है दूर से