Jaipur Meteorological Center alert, heavy rain alert in entire Rajasthan
अंकित राजपूत/जयपुर. राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और राजस्थान के सभी जिलों में भारी बारिश हो रही हैं, हर जगह पानी ही पानी देखने को मिल रहा है. ऐसे ही आगामी दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान के 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चलते भीलवाड़ा, टोंक, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, बालोतरा और केकड़ी के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है और प्रशासन ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है जो आज शाम से शुरू होगा. राजस्थान में इस साल मानसून के हिसाब से 12 फीसदी बारिश ज्यादा हुई है और आगामी दिनों में इसमें और इजाफा होगा.
24 घंटे में 8 इंच बारिशआपको बता दें कि राजस्थान में ऐसे कई जिले है जिनमें 24 घंटे बारिश होने से 8 इंच तक पानी बढ़ गया है. इनमें बीकानेर, बाड़मेर, नागौर, पाली, जोधपुर, जालोर जिलों के इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. राजस्थान में 1 जून से 2 अगस्त तक औसत बारिश 227.1 एमएम होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 254.1MM हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार झारखंड में बना लो-प्रेशर सिस्टम, जो धीरे-धीरे मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है, उसी के प्रभाव से राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी लो-प्रेशर सिस्टम के चलते 4-5 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी हैं, इस चेतावनी के बाद विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों और आपदा राहत विभाग समेत राज्य की अन्य दूसरी एजेंसियों को अलर्ट भेजा है, ताकि समय रहते सुरक्षा-बचाव के उपाय कर सके.
आज इन जिलों में बारिश का अलर्टआपको बता दें आगामी दिनों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से आज कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि बूंदी, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, अन्य जिलों में बारिश सामान्य रहेगी. पिछले तीन दिन में हुई बारिश से राजस्थान के हर जिले से जगह-जगह पानी भराव के दृश्य देखने को मिल रहे हैं, इसलिए आगामी दिनों के लिए मौसम विज्ञान ने पूरे राजस्थान के लिए अलर्ट जारी किया है.
Tags: Jaipur news, Latest weather news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 09:52 IST