Ranking- Churu District First In The State, Jaipur’s Second Place – Ranking- चूरू जिला प्रदेश में प्रथम, जयपुर का दूसरा स्थान

शिक्षा विभाग ने जारी की अगस्त की रेंकिंग

जयपुर। अगस्त के लिए शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त जिला रैंकिंग जारी कर दी गई है। शाला दर्पण पर उपलब्ध डाटा के आधार पर तैयार की गई इस रैंकिंग में चूरू जिला प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर आया है। जयपुर और चित्तौडगढ़ को क्रमशः दूसरी और तीसरी रैंक प्राप्त हुई।
अतिरिक्त परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, डा. रश्मि शर्मा ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और पदेन जिला परीयोजना समन्वयकों को अपने जिले और ब्लॉक की रेंकिंग का विश्लेषण करते हुए कमजोर रहे क्षेत्रों में प्रगति के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने रैंकिंग में अंतिम तीन स्थान प्राप्त करने वाले जिलों (प्रतापगढ़, कोटा, धौलपुर) में शिक्षा अधिकारियों को प्राथमिकता से सघन मॉनिटरिंग कर रैंकिंग में सुधार के निर्देश दिए।
श्रेष्ठ साक्षरता कक्षा के शिक्षकों और स्वंयसेवियों का सम्मान
जयपुर। जिला स्तरीय अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर जयपुर जिला साक्षरता और सतत शिक्षा प्रशासन की ओर से बाजोरिया स्कूल शास्त्री नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों और ब्लॉक के शिक्षक शामिल हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षा जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी मनीषा त्यागी ने की । जयपुर जिले के गांव के निरक्षर पुरुष और महिलाओं को शिक्षित करने के लिए सरकार की ओर से पढ़ना—लिखना अभियान’ चलाया गया है। इस अभियान में सहयोग देने वाले शिक्षक और स्वंयसेवी शिक्षक (वीटी) को जिला साक्षरता विभाग ने सम्मानित किया। जयपुर के साक्षरता के ब्लॉक में दूदू, सांगानेर, विराटनगर, गोविंदगढ़, पावटा, बस्सी शामिल थे।