Jaipur: multi-storey buildings-water connection policy released | बहुमंजिला इमारतें-जल कनेक्शन नीति जारी, 25 रुपए वर्गफुट की दर
जयपुरPublished: Apr 14, 2023 01:09:54 am
जयपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में 5 लाख से ज्यादा बहुमंजिला इमारतों के फ्लैट्स में रह रहे 20 लाख से ज्यादा लोगों के लिए पानी का संकट आखिर खत्म हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok gehlot) की अध्यक्षता में हुई केबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार को जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बहुमंजिला इमारतों के लिए नई जल कनेक्शन नीति की घोषणा की।
Water Connection
जयपुर. जयपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में 5 लाख से ज्यादा बहुमंजिला इमारतों के फ्लैट्स में रह रहे 20 लाख से ज्यादा लोगों के लिए पानी का संकट आखिर खत्म हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok gehlot) की अध्यक्षता में हुई केबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार को जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बहुमंजिला इमारतों के लिए नई जल कनेक्शन नीति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को पेयजल उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। नई जल कनेक्शन नीति में जयपुर समेत राज्य के सभी जिलों में बहुमंजिला इमारतों में जल कनेक्शन का शुल्क 25 रुपए प्रति वर्गफुट के हिसाब से तय कर दिया है। बिल्डर्स और विकासकर्ताओं को मापदंड पूरे करने पर कई तरह की रियायतों के प्रावधान किए हैं।