jaipur-narnaul-Jaipur and rewari-ringas-rewari special trains will operate. – News18 हिंदी
राहुल मनोहर/ सीकर. ट्रेन के रास्ते से बाबा श्याम के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. बाबा श्याम का लख्की मेला 20 मार्च को है. लख्की मेला 12 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च को समाप्त होगा. ऐसे में अभी से ही खाटूश्याम जी में लगातार भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. भक्तों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने फरवरी में भी अवकाश के दिन स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है. इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन जयपुर- नारनौल व रेवाड़ी रींगस के मध्य होगा. ट्रेनों के संचालन से श्याम श्रद्धालुओं के साथ-साथ अन्य यात्रियों को भी लाभ मिलेगा.
छुट्टी वाले दिन श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ती है
बाबा श्याम के दरबार में छुट्टी के अवसर पर भक्तों के आने वालों से की संख्या में 2 गुना तक इजाफा हो जाता है. उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि मेला नज़दीक है. ऐसे में हर वक्त बाबा श्याम के दरबार में आना चाहता है. शनिवार, रविवार व अवकाश के दिन बाबा श्याम के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक. इसी को ध्यान में रखते हुए फरवरी में भी अवकाश के दिन स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है.
ये ट्रेन होगी संचालित
गाड़ी संख्या 09633 जयपुर-नारनौल स्पेशल ट्रेन फरवरी में 3, 6,10, 14, 17, 20 व 24 फरवरी को जयपुर से सुबह 10.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.05 बजे नारनौल पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09634 नारनौल जयपुर स्पेशल ट्रेन 03, 06, 10, 14, 17, 20 व 24 फरवरी को नारनौल से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर शाम 6.30 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावट, नीम का थाना, मावंडा, डाबला व निजामपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इन ट्रेनों में डेमू रैंक के 10 डिब्बे रहेंगे.
गाड़ी संख्या 09637 रेवाडी- रींगस स्पेशल ट्रेन 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24 व 25 फरवरी को रेवाड़ी से सुबह 11.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.40 बजे रींगस पहुंचेगी. गाडी संख्या 09638 रींगस- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन दिनांक 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24 व 25 को रींगस से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.
यह ट्रेन रास्ते में कुंड, काढूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावंडा, नीम का थाना, कावट व श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेंगी. इन ट्रेनों में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 10 डिब्बे रहेंगे.
.
Tags: Local18, Railway News, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 21:44 IST