पापा बन गए वरुण धवन, एक्टर के घर गूंजी किलकारी, नताशा ने बेटी को दिया जन्म

नई दिल्ली. वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने घर में खुशियां आई हैं. वरुण की पत्नी नताशा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. डेविड धवन ने अस्पताल के बाहर जमा मीडिया से यह खबर साझा की. वह पापा बने वरुण के साथ देखे गए हैं. पैपराजी ने जब डेविड से पूछा कि क्या वरुण और नताशा ने एक बच्ची का स्वागत किया है, तो फिल्म निर्माता ने हामी भी दी और सिर हिलाया और कैमरामैन को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भी कहा.
इससे पहले Shosha ने खासतौर पर रिपोर्ट दी थी कि नताशा जल्द बच्चे को जन्म देने वाली हैं. डॉक्टर के मुताबिक, नताशा और वरुण इसी हफ्ते बेबी का स्वागत करेंगे. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वरुण धवन भी अपनी पत्नी के आसपास रहें और अब फाइनली दोनों पेरेंट्स बन चुके हैं.
सोशल मीडिया पर छा गए वरुण धवनआज वरुण को मुंबई के अस्पताल के बाहर भी स्पॉट किया गया था. उनके पास एक छोटा बैग देखा गया, जिसे लेकर वह अस्पताल से बाहर आ रहे थे. वरुण धवन और उनकी फैशन डिजाइनर पत्नी नताशा दलाल के पहले बच्चे की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई. वरुण धवन ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को पत्नी के प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी.
पोस्ट शेयर कर वरुण से खोला था राजवरुण धवन ने फरवरी के महीने में अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी संग फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी. इस पोस्ट में उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें पत्नी नताशा उनके सामने खड़ी नजर आ रही थी और वरुण धवन घुटनों के बल बैठे थे. वह उनके बेबी बंप पर किस करते नजर आए थे.. फ्रेम में उनका डॉगी भी नजर आया था. इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा था, ‘आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है #myfamilymystrength.
Tags: Bollywood actors, Varun Dhawan
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 23:30 IST