Jaipur News: जल्द मिलेगा राजस्थानी को राजभाषा का दर्जा! विधानसभा में उठा मामला
रिपोर्ट: महेंद्र सैनी
जयपुर. राजस्थानी युवा समिति की राजस्थानी को राजभाषा बनाने की लड़ाई एक पायदान ऊपर चढ़ी जब राजस्थान के इतिहास में पहली बार विधानसभा में अनुच्छेद 345 को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया. इस प्रश्न का जवाब शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गुरूवार को विधानसभा में देते हुए कहा कि राजस्थानी भाषा को राजस्थान की द्वितीय राजभाषा घोषित करने के सम्बन्ध में भाषा राज्यमंत्री ने एक समिति के गठन का अनुमोदन किया है. उन्होंने बताया कि यह समिति छत्तीसगढ़ व झारखंड के मॉडल का अध्ययन कर वहां की तर्ज पर राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
राजस्थानी युवा समिति के राष्ट्रिय सलाहकार राजवीर सिंह चलकोई ने कहा की आज जब विधानसभा के इतिहास में पहली बार अनुच्छेद 345 को आधार बनाकर राजस्थानी को राजभाषा का दर्जा देने की मांग उठी और सकारात्मक नतीजा आने की आस जागी है. तो इस पूरी मेहनत का श्रेय राजस्थानी युवा समिति ने अपने एक लाख से अधिक युवा सदस्यों और करोड़ों राजस्थानियो को दिया है. जागरूकता और जनचेतना की इस कड़ी में ही समिति के राजवीर सिंह चलकोई 23 और 24 मॉर्च को उदयपुर में होने वाले “भाषा का मेला” कार्यक्रम में भी राजस्थानी भाषा पर सेशन लेंगे.
संस्थापक हिमान्शु किरण शर्मा ने बताया की इस विधानसभा सत्र में ही ये काम हो सके इस लिये पूरी टीम 25 दिन जयपुर में डेरे डालकर बैठी रही. लेकिन जब मुख्यमंत्री वादा करके भी मिलने का टाइम नही दे रहे थे तब इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के लिये समिति ने उपनेता प्रतिपक्ष से गुहार लगायी, राजेन्द्र राठौड़ ने इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए ड्राफ्ट तैयार करने की बात कही और उसके बाद ध्यानाकर्षण प्रस्ताव बनाया गया.
आपके शहर से (जयपुर)
समिति अध्यक्ष अरुण राजपुरोहित ने बताया की ये ऐतिहासिक वर्ष है राजस्थानी भाषा के लिये पहले समिति राजभाषा बनाने के लिये लड़ेगी. सचिव अरविंद जोशी ने बताया समिति लगातार केंद्र सरकार के मंत्रियों से भी संपर्क में है और 8वी अनुसूची में जोड़ने हेतु भी माहौल तैयार कर रही है.
गौरतलब है पूरे राजस्थान में फैले युवा समिति के सदस्यों की तरफ से समिति के पदाधिकारी उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का आभार प्रकट किया है. राजस्थानी युवा समिति पूरे राज्य के हर जिले और संभाग में राजस्थानी को राजभाषा बनाने के लिये “हेलो मायड़ भासा रौ” कार्यक्रम करके समिति ने लाखों युवाओ को इस आन्दोलन से जोड़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 21:09 IST