Jaipur News : पहलगाम हमले को लेकर जयपुर में गरमाया माहौल, परकोटे में पुलिस फोर्स तैनात, बालमुकुंदचार्य के खिलाफ केस दर्ज

Last Updated:April 26, 2025, 07:09 IST
Jaipur Latest News: राजधानी जयपुर शहर में शुक्रवार रात को उस समय माहौल गरमाया गया जब पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सर्वसमाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. परकोटे में स्थित जामा मस्जिद कमेटी का आरोप है कि …और पढ़ें
जयपुर शहर के भीतरी इलाके में विरोध प्रदर्शन करते बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य और आक्रोशित लोग.
हाइलाइट्स
जयपुर में पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन हुआ.विधायक बालमुकुंदचार्य के खिलाफ केस दर्ज.परकोटे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुक्रवार देर रात को राजधानी जयपुर में माहौल गरमाया गया. हालात को देखते हुए शहर के परकोटे के भीतर भारी पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी. हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शकरियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए. जामा मस्जिद कमेटी का आरोप है कि इस दौरान मस्जिद की सीढ़ियों पर पोस्टर चस्पा किया गया और और विवादास्पद नारेबाजी की गई. बाद में इस मामले में आधी रात को हवामहल बीजेपी विधायक बालमुकुंदचार्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार पहलगाम हमले के विरोध में शुक्रवार शाम को शहर के परकोटे में स्थित बड़ी चौपड़ पर सर्वसमाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में साधु संत भी शामिल हुए थे. प्रदर्शन के बाद विधायक बालमुकुंदचार्य जौहरी समर्थकों के साथ बाजार की तरफ निकल गए. जामा मस्जिद कमेटी का आरोप है कि उनके नेतृत्व में मस्जिद की सीढ़ियों पर पोस्टर चस्पा किया गया.
पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों ने मोर्चा संभालासमर्थकों के साथ जामा मस्जिद के बाहर विवादास्पद नारेबाजी की गई. उसके बाद वहां समुदाय विशेष के लोग भी एकत्र हो गए और माहौल गरमा गया. हालात को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों ने मोर्चा संभाला. पुलिस अफसरों ने समझाइश कर माहौल को फिर शांत करवाया. इस दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोजेफ, एडिशनल कमिश्नर डॉक्टर रामेश्वर सिंह, DCP राशि डोगरा भी मौके पर मौजूद रहे.
विधायक के खिलाफ माणक चौक थाने में दर्ज हुआ केसबाद में जामा मस्जिद कमेटी के सदर शब्बीर कुरैशी की तरफ से विधायक बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ माणक चौक थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया. रिपोर्ट में जामा मस्जिद के बाहर नारेबाजी कर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है. केस दर्ज होने के बाद जौहरी बाजार में विरोध प्रदर्शन शांत हो गया है. हमले के विरोध में हुई पैदल रैली और नारेबाजी के बाद परकोटे में बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार की सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 07:09 IST
homerajasthan
पहलगाम हमले को लेकर जयपुर में गरमाया माहौल, बालमुकुंदचार्य के खिलाफ केस दर्ज