Jaipur News: बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचा युवक, तभी घटी ऐसी घटना, पुलिस स्टेशन के काटने पड़ गए चक्कर!

Last Updated:October 13, 2025, 18:19 IST
Khatushyam News: खाटूश्यामजी में जयसिंहपुरा खोर के दीपक कुमार सैनी की स्प्लेंडर बाइक कबूतर चौक से चोरी हो गई. पुलिस गिरोह की तलाश में है, भक्तों को सावधानी बरतने की अपील की गई है.
ख़बरें फटाफट
सीकर. धर्म नगरी खाटूश्यामजी में चोरी और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आज फिर एक नया मामला सामने आया है. यहां एक दर्शन करने आए भक्त की बाइक चोरी हो गई. दरअसल, मन्नत पूरी होने के बाद युवक बाइक लेकर जयपुर से दर्शन करने के लिए आया था. उसने अपनी बाइक को कबूतर चौक में खड़ा किया. इसके बाद वह दर्शन करने के लिए चला गया. जब वापस लौटा तो उसे बाइक नहीं मिली. अब पुलिस एक संदिग्ध की तलाश कर रही है.
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की वारदातेंइसके बाद दीपक कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दी. मामले को लेकर खाटूश्यामजी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार चौबे का कहना है कि घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. पहले भी बाइक चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं. जिनमें एक ही गिरोह के द्वारा बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. ऐसे में अंदेशा है कि उसी गिरोह के सदस्यों ने यह वारदात की हो. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
भक्तों से सावधानी बरतने की अपीलअगर आप भी विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी दर्शन के लिए आ रहे हैं, तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें. जहां तक संभव हो, कीमती गहने और सामान घर या होटल में ही छोड़कर आएं. इसके अलावा भक्त अपना वाहन पार्किंग में ही खड़ा करें. चेन स्नेचिंग और वहां चोरी करने वाले गिरोह अक्सर श्रद्धालुओं को निशाना बनाते हैं. भक्त भीड़भाड़ वाली जगहों पर अपने फोन, पर्स और आभूषणों का ध्यान रखें.
अगर आपके साथ ऐसी कोई घटना होती है, तो तुरंत मंदिर कमेटी के गार्ड या पास मौजूद पुलिस कर्मियों को सूचना दें. मंदिर कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि वे कीमती सामान लेकर खाटूश्यामजी न आएं. चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं, जिन पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन और मंदिर कमेटी लगातार अभियान चला रहे हैं.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 18:19 IST
homerajasthan
दर्शन करने पहुंचा युवक, तभी घटी ऐसी घटना, पुलिस स्टेशन के काटने पड़ गए चक्कर!