Jaipur News : भजनलाल सरकार देगी महिलाओं का बड़ा तोहफा, जानें क्या मिलने वाला है?

Last Updated:March 06, 2025, 16:12 IST
Jaipur News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को हर साल की तरह इस बार भी राजस्थान सरकार महिलाओं और बालिकाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात देने जा रही है. महिलाएं और बालिकाएं आठ मार्च को प्रदेश की सीमा के भीतर फ्…और पढ़ें
महिलाएं 8 मार्च को रोडवेज में फ्री यात्रा कर सकेंगी. (Photo credit : x.com/BhajanlalBjp)
हाइलाइट्स
8 मार्च को महिलाएं राजस्थान रोडवेज में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.महिला दिवस पर पर्यटन स्थलों पर भी महिलाओं को मुफ्त प्रवेश मिलेगा.यह छूट केवल राजस्थान प्रदेश की सीमा के भीतर ही मिलेगी.
जयपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को भजनलाल सरकार सूबे की महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान रोडवेज में फ्री बस यात्रा का तोहफा देगी. इसके तहत महिलाएं और बालिकाएं 8 मार्च को राजस्थान प्रदेश सीमा के भीतर राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. इस संबंध में रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह के निर्देश पर फ्री यात्रा के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं महिलाएं इस दिन पर्यटक स्थलों पर भी फ्री सैर कर सकेंगी.
रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाएं और बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों (एसी और वोल्वो बसों को छोड़कर) में राज्य की सीमा के भीतर यात्रा कर सकेंगी. यह छूट सभी महिलाओं और बालिकाओं को 8 मार्च को रात 12:00 बजे से रात 11:59 बजे तक के लिए मिलेगी.
छूट केवल और केवल प्रदेश के भीतर ही मिलेगीशर्मा ने बताया कि राज्य की सीमा का मतलब है कि अगर कोई महिला जयपुर से दिल्ली राजस्थान रोडवेज में यात्रा कर रही है तो जयपुर से राजस्थान प्रदेश के अंतिम बस स्टॉप तक वह यात्रा मुफ्त होगी. राजस्थान की सीमा से बाहर निकलते ही दिल्ली तक का टिकट लेना पड़ेगा. यह छूट केवल और केवल प्रदेश के भीतर ही मिलेगी.
पर्यटन स्थलों पर भी मिलेगी फ्री ‘एंट्री’सरकार केवल मु्फ्त यात्रा का ही तोहफा नहीं दे रही है बल्कि पर्यटन स्थलों पर भी महिलाओं को रियायत दी जाएगी. महिला दिवस पर प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर भी महिलाओं के लिए प्रवेश मुफ्त रहेगा. पुरातत्व विभाग निदेशक ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. राजस्थान में अभी पर्यटन का सीजन चल रहा है. लिहाजा महिलाएं वहां की एक दिन मुफ्त सैर कर सकती है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते कई बरसों से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का रोडवेज में फ्री यात्रा का तोहफा मिलता आ रहा है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 16:12 IST
homerajasthan
भजनलाल सरकार देगी महिलाओं का बड़ा तोहफा, जानें क्या मिलने वाला है?