Jaipur News: बीसलपुर बांध हुआ लबालब, छलकने के लिए है तैयार, आज खोले जाएंगे गेट, बज गया चेतावनी का हूटर
जयपुर. राजधानी जयपुर समेत सात जिलों की दो करोड़ की आबादी की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध आखिरकार पूरी तरह से लबालब हो गया है. अब बांध छलकने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीसलपुरा बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर है. आज सुबह 6 बजे तक बांध में 315.49 मीटर पानी आ चुका है. गेट खोलने से पहले गुरुवार रात को चेतावनी का हूटर बजा दिया गया है. आज पूजा अर्चना के बाद बांध के गेट खोले जाएंगे. बांध के गेट खोलने से पहले प्रशासन ने भी आवश्यक तैयारियां कर ली है. डाउन स्ट्रीम के इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है.
बांध के गेट खोले जाने से पहले गुरुवार को टोंक जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. इससे पहले बीसलपुर अधीक्षण अभियंता कार्यालय से चेतावनी जारी की गई. बांध के गेट खोलने के कारण बनास नदी में आने वाले तेज बहाव को लेकर यह अलर्ट जारी किया गया है. बांध की डाउन स्ट्रीम में आवाजाही बंद कर दी गई. लोगों को बनास नदी किनारे नहीं आने की चेतावनी दी गई है. बांध का अतिरिक्त पानी बनास नदी में छोड़ा जाता है. आज जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत बटन दबाकर बांध के गेट खोलेंगे.
अब तक पांच बार ही इसके गेट खोले गए हैंइस मौसम में इस बांध के गेट पहली बार खोले जाएंगे. बीसलपुर बांध बनने के बाद अब तक पांच बार ही इसके गेट खोले गए हैं. आज छठी बार गेट खोले जाएंगे. इस बांध से जयपुर, टोंक, अजमेर, केकड़ी, दौसा और दूदू समेत सात जिलों को पीने का पानी सप्लाई किया जाता है. यह बांध इन जिलों की लाइफ लाइन है. पीएचईडी के मुताबिक बांध अगर पूरा होता है तो इन सात जिलों में तीन साल तक पेयजल की समस्या नहीं आती है.
बांध दो गेट एक-एक मीटर तक खोले जाएंगेसुबह 10:30 बजे बांध दो गेट एक-एक मीटर तक खोले जाएंगे. इन गेट से बांध से करीब 12000 क्यूसेक पानी की निकासी की जाएगी. मंत्री रावत बीसलपुर बांध के पानी से तीर्थराज पुष्कर का अभिषेक करेंगे. मंत्री समेत अधिकारियों का पूरा लवाजमा बांध पर पहुंच गया है. सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो गई है.
Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan news, Tonk news
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 09:40 IST