Jaipur News: जयपुर में मीठे की मिलावट का काला खेल बेनकाब… दूध मंडी से नष्ट किया गया 1380 किलो मावा!

Last Updated:October 13, 2025, 22:16 IST
Jaipur News: जयपुर की दूध मंडी शास्त्री नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दीपावली से पहले 1380 किलो मिलावटी मावा नष्ट किया, 12 व्यापारियों पर जांच जारी है, डॉ. विजय प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई हुई.
ख़बरें फटाफट
जयपुर. दीपावली से पहले मिठाइयों की मिलावट पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है. जयपुर की दूध मंडी, शास्त्री नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 1380 किलो मिलावटी मावा नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई सुबह 7:30 बजे से शुरू होकर शाम तक चली. टीम ने मौके पर 12 व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापे मारे और मावे के 13 नमूने जांच के लिए लिए.
यह पूरी कार्रवाई संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. विजय प्रकाश शर्मा और जयपुर प्रथम के सीएमएचओ डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में की गई. अभियान “शुद्ध आहार- मिलावट पर वार” के तहत यह छापेमारी डॉक्टर टी. शुभमंगला, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, के निर्देश पर हुई. टीम ने दूध मंडी में दो पिकअप और एक महिंद्रा जीप में रखे मावे की जांच की, जिनमें मिलावट की पुष्टि होने पर मावा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
1380 किलो मावा मौके पर नष्ट, 12 व्यापारियों पर जांच जारीअधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में जो मावा मिला, उसमें मिलावट के स्पष्ट प्रमाण मिले. उसी समय सभी 1380 किलो मावे को नष्ट कर दिया गया. टीम ने साफ किया कि जिन 12 व्यापारियों के यहां छापा मारा गया है, उनके खिलाफ अब विस्तृत जांच की जा रही है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह और नरेश कुमार चेजारा पूरी कार्रवाई में मौजूद रहे.
दीपावली से पहले सख्त निगरानी जारीविभाग ने कहा है कि दीपावली के मौके पर नकली मिठाइयों और मिलावटी मावे पर पैनी नजर रखी जा रही है. हर दिन अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की जाएगी ताकि मिलावटखोरों पर अंकुश लगाया जा सके. अधिकारियों ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी मिलावट का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 22:16 IST
homerajasthan
मीठे की मिलावट का काला खेल बेनकाब… दूध मंडी से नष्ट किया गया 1380 किलो मावा!