Rajasthan

Jaipur News: सामने आ गया RCA के भ्रष्टाचारियों का नाम! हो गए बेनकाब, क्रिकेट की जगह बनाई थी घोटाले की पिच

खेल का मकसद होता है लोगों को आपस में जोड़ना. राज्य में क्रिकेट मैदान बनाए जाने और इंटरनेशनल लेवल के मैच का आयोजन होने से लोगों में उत्साह था. लेकिन कुछ लोगों ने मिलकर क्रिकेट स्टेडियम और मैच को भ्र्ष्टाचार का अड्डा बना दिया. अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के भ्रष्टाचारियों का पर्दाफाश हो गया है. इसमें शामिल लोगों के नाम सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिए जाने की बात सामने आ रही है.

जिन लोगों का नाम इस भ्र्ष्टाचार के खेल में सामने आया है उसमें RCA के पूर्व सचिव भवानी शंकर सामोता का नाम भी शामिल है. साथ ही रामपाल शर्मा और राजेश भड़ाना भी इस महाभ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं. उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को बर्बाद कर दिया. साथ ही RCA में क्रिकेट की जगह भ्र्ष्टाचार की पिच बनाई गई. ताकि उसका फायदा सभी उठा सके.

कई मैचों में हुई हेरफेरजांच में कई बातें सामने आई है. इसमें पता चला कि इंडिया VS न्यूजीलैंड वन डे मैच में भी भ्रष्टाचार के छक्के लगाए गए थे. मैच के दौरान कपड़े का कारोबार करने वाली कंपनी को दी ODI से कारोबार की जिम्मेदारी दी गई थी. साथ ही चक दे एंटरप्राइजेज प्रा लि कंपनी से ODI में करोड़ों रुपए का हेर-फेर किया गया था. सड़क बनाने वाली हरदयाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को मैच के दौरान कैटरिंग और टेंट का टेंडर दिया गया था. जबकि इस कंपनी के पास कैटरिंग और टेंट का कोई अनुभव था ही नहीं.

RPL में महाभ्रष्टाचारजांच की रिपोर्ट में RPL के आयोजन के नाम पर महाभ्रष्टाचार का खुलासा हुआ. इसमें 6 कंपियों के जरिए 25 करोड़ का घोटाला किया गया. बिना रजिस्ट्रेशन वाली SPORTS EXCEL फर्म को मैच का टेंडर जारी किया गया था. SPORTS EXCEL को टेंडर देने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए गए थे. विनायक इन्फोटेक कंपनी को LED WORK के TENDER में भी फर्जीवाड़ा किया गया था. अतुल पब्लिसिटी फर्म को जारी टेंडर से भी बड़ा घोटाला किया गया.

आर्किटेक्ट मेहता एंड एसोसिएट्स और बिल्डर मैसर्स संचार इंफ्राटेक से क्रिकेट पिच के नाम पर भ्र्ष्टाचार की पिच बनवाई गई थी. चौंप स्टेडियम के निर्माण में मैसर्स D B प्रोजेक्ट कंपनी का महाघोटाला सामने आया है. कंपनी को बिना बिलों के करोड़ों का भुगतान किया गया. इस मामले में RCA के पूर्व सचिव भवानी शंकर सामोता सहित रामपाल शर्मा, राजेश भड़ाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. IPC ACT में धारा 409, 419, 420, 467, 468, 201 और 120 B में मुकदमा दर्ज किया गया है. ज्योति नगर थाने में FIR संख्या 224 दर्ज की गई है. RCA एडहॉक कमेटी ने मुकदमा दर्ज करवाया है.

Tags: Corruption case, Cricket news, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 17:48 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj