Jaipur News: मेयर मुनेश गुर्जर से जुड़ा केस 1 कदम और आगे बढ़ा, एसीबी ने पेश की चार्जशीट, वकील ने दी यह दलील

रोशन शर्मा.
जयपुर. जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. पट्टे की एवज में भ्रष्टाचार के मामले में स्वायत्त शासन विभाग से मिले नोटिस के बाद गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. एसीबी ने मुनेश गुर्जर के खिलाफ 2502 पन्नों की लंबी चौड़ी चार्ज शीट पेश की है. वहीं मेयर मुनेश के वकील दीपक चौहान ने कोर्ट में उनका मेडिकल सर्टिफिकेट पेश किया.
गुर्जर के वकील ने कोर्ट को बताया कि उनके कमर में काफी दर्द है. वे दिल्ली में इसका इलाज करवा रही हैं. डॉक्टर ने उन्हें 7 दिन का बेड रेस्ट बताया है. ऐसे में फिलहाल मेयर कोर्ट में पेश नहीं हो पाएंगी. इससे पहले नगर निगम हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर को एक बार फिर 3 दिन का नोटिस दिया गया है. बुधवार को इस मामले में दिनभर चली उठापटक के बाद देर रात स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मुनेश गुर्जर को तीन दिन का नोटिस देने का आदेश जारी किया. ऐसे में अब 21 सितंबर के दिन मेयर मुनेश गुर्जर के भविष्य का फैसला होगा कि वे मेयर रहेंगी या नहीं.
चार्जशीट में मेयर मुनेश समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया हैइस मामले को निगम की राजनीति में काफी समय से उफान आया हुआ है. मुनेश मेयर रहेंगी या नहीं इसको लेकर नित नए-नए कयास लगाए जा रहे हैं. एसीबी के ओर पेश की गई चार्जशीट में मेयर मुनेश समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें मुनेश के पति सुशील गुर्जर समेत दो अन्य लोगों को आरोपी बताया गया है. सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी एसीबी ने मेयर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला प्रमाणित बताया है.
अगस्त 2023 को सामने आया था भ्रष्टाचार का यह केसउल्लेखनीय है कि मेयर के खिलाफ भ्रष्टाचार का यह मामला बीते साल सामने आया था. उस समय एसीबी ने परिवादी की शिकायत पर 4 अगस्त 2023 को मेयर मुनेश के हसनपुरा स्थित आवास पर छापामारी की थी. एसीबी ने वहां से मुनेश के पति सुशील गुर्जर और दलाल नारायण सिंह तथा अनिल दुबे को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप किया था. मुनेश गुर्जर के घर एसीबी की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 40 लाख रुपये की नकद और पट्टों की फाइलें मिली थी.
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 10:57 IST