सरिस्का टाइगर रिजर्व: चौथे दिन भी जारी है आग का तांडव, हेलिकॉप्टर आज फिर करेंगे पानी की बौछार

अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) के जंगलों में धधक रही भीषण आग (Fierce Fire) का तांडव बुधवार को चौथे दिन भी जारी है. आग पर काबू पाने के लिये आज फिर से वायु सेना के 2 हेलिकॉप्टर आग प्रभावित इलाके में पानी गिरायेंगे. आग बुझाने के लिये 300 से अधिक वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण भी दिन रात जुटे हुये हैं. कल तक जो आग 8 से 10 किलोमीटर के एरिया में फैल हुई थी उसका दायरा बढ़कर अब करीब 20 किमी तक हो गया बताया जा रहा है. जंगल में आग की लपटें रात के अंधेरे में दूर से दिखाई दे रही हैं.
आग के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे कर्मचारियों और ग्रामीणों पर मधुमक्खियों के हमले भी बढ़ गये हैं. आग के कारण मधुमक्खियां अपने छत्ते छोड़कर इधर उधर भिनभिना रही हैं. इससे जमीनी स्तर पर आग बुझाने के लिये किये जा रहे प्रयासों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आग के कारण अन्य जीव जंतुओं के साथ ही बाघिन ST-17 और उसके 2 शावकों पर मंडरा रहा खतरा अभी बरकरार है.
IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे रिलेशनशिप स्वीकारने के बाद अब एक साथ हुये स्पॉट, फैशन शो देखने आये
अधिकारियों की लापरवाही से फैली आग!
सरिस्का के जंगलों में आग लगने और उसके फैलने के पीछे सरिस्का प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. आग प्रभावित इलाके के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि जंगल में आग लगने पर वन विभाग के अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया था लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया. आरोप है कि अधिकारी उस समय एक वीवीआईपी गेस्ट की मेजबानी में जुटे हुये थे. लिहाजा आग बुझाने के लिये गंभीरता से प्रयास नहीं किये गये. इसके बाद आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया.
ग्रामीणों का आरोप समय रहते अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया
ग्रामीणों का आरोप है कि आग लगने के तुरंत बाद रविवार को करीब 1 बजे वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी लेकिन विभाग की टीम सूचना के कई घंटे बाद आग बुझाने के लिए आई. तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. अगर समय रहते सरिस्का प्रशासन आग पर काबू पाने की कोशिश करता तो आग की भयावहता इतनी नहीं होती.
सरिस्का प्रशासन ने नकारे ग्रामीणों के आरोप
अब आग फैल जाने से सरिस्का प्रशासन के हाथ-पांव फूल रहे हैं. दूसरी तरफ ग्रामीणों के इन आरोपों को सरिस्का के फील्ड डायरेक्टर आरएन मीणा ने नकारा है. उनका कहना है कि सूचना के तुरंत बाद टीम मौके पर भिजवा दी गई थी. लापरवाही के आरोप बेबुनियाद हैं. विभाग आग बुझाने के हरसंभव प्रयास कर रहा है.
सरिस्का जंगल की अकबरपुर रेंज में लगी है आग
उल्लेखनीय है कि सरिस्का जंगल की अकबरपुर रेंज में बीते रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई थी. उसके बाद आग बेकाबू होने पर अब सेना की मदद ली जा रही है. आग बुझाने के लिये वायु सेना के दो हेलिकॉप्टर मंगलवार को सुबह अलवर पहुंचे थे. उन्होंने अलवर की सिलीसेढ़ झील से पानी लेकर जंगल में बरसाया था. ये हेलिकॉप्टर दिनभर इस ऑपरेशन में जुटे रहे थे, लेकिन आग अभी तक काबू में नहीं आई है.
आपके शहर से (अलवर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alwar News, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Tiger reserve areas