Jaipur News : खाना खाते-खाते आ गई मौत… जयपुर के रेस्टोरेंट में अचानक गिरी छत, मचा हड़कंप!

Last Updated:November 12, 2025, 22:37 IST
Jaipur News : जयपुर के सांगानेर इलाके में एक दर्दनाक हादसे में रेस्टोरेंट की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा हरिशंकर भोजनालय में हुआ, जहां पत्थर की पट्टियों से बनी छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी.
जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां हरिशंकर भोजनालय नाम के रेस्टोरेंट की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे वहां मौजूद दो व्यक्ति मलबे में दब गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद राहत व बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हरिशंकर भोजनालय की यह छत पत्थर की पट्टियों से बनी हुई थी, जो अचानक नीचे आ गिरी. हादसे के वक्त वहां ग्राहक और स्टाफ मौजूद थे. छत गिरने की तेज आवाज से आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर पहुंच गए. मलबा हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद की. घायल व्यक्ति को तुरंत सांगानेर से जयपुरिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल, जांच के आदेशहादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई. लोगों का कहना है कि यह इमारत काफी पुरानी थी और इसकी छत में पहले से दरारें थीं, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. नगर निगम की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया और भवन की तकनीकी स्थिति का आकलन किया जा रहा है. हादसे के बाद सांगानेर क्षेत्र में पुराने भवनों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर भवन मालिक या जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 12, 2025, 22:37 IST
homerajasthan
खाना खाते-खाते आ गई मौत… जयपुर के रेस्टोरेंट में अचानक गिरी छत, मचा हड़कंप!



