Jaipur News : सरकारी नौकरी, पर अरबों का साम्राज्य… सीबीआई ने खोला अफसर के ‘रहस्यमय अमीरी’ का राज!

Last Updated:October 31, 2025, 19:04 IST
Jaipur News: सीबीआई ने जयपुर में CGST असिस्टेंट कमिश्नर रति लाल मीणा पर आय से दोगुनी अवैध संपत्ति, लग्जरी कारें और करोड़ों के निवेश का मामला दर्ज कर छापेमारी की है.
जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर सरकारी अफसरों की कथित संपन्नता ने जांच एजेंसियों को चौंका दिया है. सीबीआई ने जयपुर में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर रति लाल मीणा के खिलाफ ज्ञात आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को की गई. आरोप है कि रति लाल मीणा ने खुद और अपने परिवार के नाम पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की, जिसकी वैध आय से तुलना करने पर यह आय से लगभग दोगुनी पाई गई.
सीबीआई की प्रारंभिक जांच के अनुसार, रति लाल मीणा अगस्त 2018 से अगस्त 2025 तक जयपुर और अहमदाबाद में पदस्थ रहे. इस अवधि में उन्होंने करीब ₹2.54 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित की, जो उनकी आय से लगभग 100 प्रतिशत अधिक है. एजेंसी को संदेह है कि इस अवधि के दौरान आरोपी ने न केवल अचल संपत्ति में बल्कि कई कंपनियों और फर्मों में निवेश कर काले धन को वैध दिखाने की कोशिश की. जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी के परिवार के नाम पर कई फर्म, एलएलपी और कंपनियां रजिस्टर्ड हैं, जिनका इस्तेमाल अवैध लेन-देन और निवेश के लिए किया गया.
सीबीआई की छापेमारी में मिली करोड़ों की संपत्ति
सीबीआई की टीम ने जयपुर, अंकलेश्वर और अहमदाबाद में स्थित आरोपी के ठिकानों पर एक साथ तलाशी की. इस दौरान एजेंसी ने बड़ी मात्रा में कीमती सामान और दस्तावेज जब्त किए. तलाशी के दौरान लगभग ₹35 लाख मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण बरामद किए गए. इसके अलावा राजस्थान के विभिन्न जिलों में स्थित कई अचल संपत्तियों का रिकॉर्ड मिला. एजेंसी ने परिवार के नाम पर दो बैंक लॉकर भी चिन्हित किए हैं, जिनमें से एक जयपुर और दूसरा अहमदाबाद में बताया जा रहा है.
लग्जरी कारों और डिजिटल डेटा की भी जांचजांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने लग्जरी वाहनों का शौक पूरा करने के लिए Porsche और Jeep Compass जैसी महंगी कारें खरीदीं. सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में डिजिटल डेटा, निवेश के कागजात और संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड मिले हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी. एजेंसी ने कहा है कि अब आरोपी की आय, व्यय और संपत्ति के स्रोतों की तुलना कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, रति लाल मीणा के खिलाफ जल्द ही विस्तृत पूछताछ की जा सकती है, जबकि मामले से जुड़े कुछ और अधिकारियों पर भी नजर रखी जा रही है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 19:04 IST
homerajasthan
सरकारी नौकरी, पर अरबों का साम्राज्य…CBI ने खोला अफसर के रहस्यमय अमीरी का राज



