Jaipur News: जयपुर में दिनदहाड़े गैंगवार… रूपा मीणा गैंग के दो गुटों में भिड़ंत, सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग!

Last Updated:October 12, 2025, 05:22 IST
Jaipur News: जयपुर के खोह नागोरियान में रूपा मीणा गैंग के दो गुटों की वर्चस्व लड़ाई में बृजराज मीणा को गोलियां लगीं, गौरव महेश्वा का नाम सामने आया, पुलिस जांच में जुटी है.
ख़बरें फटाफट
जयपुर. राजधानी जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में शनिवार शाम अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी. कुंदनपुरा फाटक के पास हुई यह फायरिंग किसी गैंगवार से कम नहीं थी. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला रूपा मीणा गैंग के दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा है. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक गुट ने अपने ही साथी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.
जान बचाकर भागे आसपास के लोगहमलावरों ने गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी. फायरिंग होते ही आसपास के लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे. बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से कार में बैठकर फरार हो गए. कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.
रूपा मीणा गैंग के अंदरूनी टकराव का नतीजापुलिस के अनुसार, घायल बृजराज और हमलावर दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और रूपा मीणा गैंग से जुड़े हैं. शुरुआती जांच में गौरव महेश्वा का नाम सामने आया है जो बृजराज का पुराना परिचित बताया जा रहा है. दोनों के बीच लंबे समय से इलाके में वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था.
बताया जा रहा है कि रूपा मीणा मालवीय नगर के मॉडल टाउन का हिस्ट्रीशीटर है और जयपुर ग्रामीण समेत आसपास के इलाकों में सक्रिय है. इसी गैंग ने 27 सितंबर को मनोहरपुर इलाके में एक फाइनेंस कंपनी की कार को क्रेन समेत लूट लिया था. फिलहाल पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि यह वारदात आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 12, 2025, 05:22 IST
homerajasthan
जयपुर में दिनदहाड़े गैंगवार… रूपा गैंग के दो गुटों में भिड़ंत, सरेआम फायरिंग