GATE 2025 आंसर की gate2025.iitr.ac.in पर जारी, आसानी से यहां करें डाउनलोड

Last Updated:February 27, 2025, 12:43 IST
IIT रुड़की ने GATE 2025 आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक gate2025.iitr.ac.in के जरिए भी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
GATE 2025 आंसर की जारी हो गई है.
GATE Answer Key 2025 Released: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 की आंसर की जारी कर दी है. जो कोई भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए आंसर की पर आपत्ति उठाने की चुनौती विंडो भी खोल दी गई है.
उम्मीदवारों के लिए अपत्तियां दर्ज कराने के लिए यह चुनौती विंडो 1 मार्च, 2025 तक खुली रहेगी. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://gate2025.iitr.ac.in/ के जरिए भी गेट 2025 की आंसर की चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आंसर की देख सकते हैं.
GATE 2025 Answer Key ऐसे करें डाउनलोडGATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.वहां पर ‘GATE 2025 आंसर की डाउनलोड’ लिंक पर क्लिक करें.मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.अब आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
चुनौती विंडो 1 मार्च 2025 तक खुली रहेगीउम्मीदवार यदि आंसर की में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या आपत्ति उठाना चाहते हैं, तो वे 1 मार्च, 2025 तक चुनौती विंडो के माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
GATE 2025 परीक्षा विवरणGATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 30 टेस्ट पेपर थे, और उम्मीदवार को एक या दो पेपर में से चुनने की अनुमति थी.प्रश्न प्रकारइस परीक्षा में तीन प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे:मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs)मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MSQs)न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT)उम्मीदवार अब आंसर की को डाउनलोड कर उसे जांच सकते हैं और यदि कोई आपत्ति हो तो निर्धारित समय सीमा के भीतर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…बांग्लादेशी छात्रों के लिए DU में स्कॉलरशिप पर नई शर्तें, साइन करना होगा ये लेटर, वरना होगी दिक्कतसैम पित्रोदा को शिक्षा मंत्रालय की फटकार, रांची में IIT नहीं, IIIT है, धूमिल न करें छवि
First Published :
February 27, 2025, 12:41 IST
homecareer
GATE 2025 आंसर की gate2025.iitr.ac.in पर जारी, आसानी से यहां करें डाउनलोड