Jaipur News । Jaipur Latest News । Thar jeep havoc । जयपुर समाचार

Last Updated:October 22, 2025, 10:07 IST
Jaipur News : जयपुर जिले तेज रफ्तार थार जीप ने एनएच-52 पर दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक पर सवार एक महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक थार जीप समेत वहां से फरार हो गया. हादसे के शिकार हुए लोग उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने शवों को जयपुर और चौमूं के अस्पतालों की मोर्चरी में रखवाया है. वहां आज उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
हादसे में मारे गए लोगों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है.
हीरालाल सैन.
जयपुर. जयपुर जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार थार जीप ने कोहराम मचा दिया. यहां थार जीप ने हाईवे पर दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक थार को ले भागा. उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस ने शवों को चौमूं और जयपुर के अस्पतालों में रखवाया है. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. मृतकों के परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस बाइक को टक्कर मारने वाली थार जीप और उसके चालक की तलाश में जुटी है.
पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा जयपुर के चौमूं थाना इलाके में मंगलवार आधी रात को हुआ. जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर रात करीब तीन बजे चार लोग बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार थार जीप ने रामपुरा पुलिया के पास दोनों बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक सवार दूर जा गिरे. हादसे के बाद टक्कर मारने वाला थार चालक जीप समेत वहां से फरार हो गया.
मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैंहादसे की सूचना पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसने घायलों को वहां से उठाकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां से एक घायल को मृत घोषित कर दिया गया. तीन अन्य को हायर सेंटर जयपुर रेफर कर दिया गया. उन तीन घायलों ने जयपुर में दम तोड़ दिया. एक मृतक का शव चौमूं और तीन के शव जयपुर के कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.
हादसे के शिकार हुए लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थेपुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के शिकार हुए लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. वे कुछ समय पहले ही जयपुर रहने आए थे. ये लोग कहां जा रहे थे। इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है. थार जीप और उसके चालक का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि जयपुर में थार जीप के कोहराम के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 22, 2025, 10:07 IST
homerajasthan
Thar Jeep ने मचाया कोहराम, जयपुर में 4 लोगों को सुला दिया मौत की नींद



