Jaipur News । Jaipur Crime News। IPS Dinesh MN । Rajasthan Anti Gangster Task Force

Last Updated:October 30, 2025, 14:17 IST
Jaipur News : राजस्थान पुलिस की एंटी टास्क फोर्स (AGTF) ने देश छोड़कर विदेशों में जा छिपे गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है. पुलिस ने विदेशी सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से बीते एक साल में पांच कुख्यात गैंगस्टर को वहीं पर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. उनसे कुछ को भारत लाया जा चुका है और कुछ जल्छ ही वहां से डिपोर्ट करवाया जाएगा.
एडीजी दिनेश एमएन की लीडरशिप वाली एजीटीएफ बीते एक साल में पांच कुख्यात क्रिमिनल पर पूरी तरह से शिकंजा कस चुकी है
जयपुर. राजस्थान के कारोबारियों को रंगदारी के लिए कॉल कर करके उनमें दहशत का माहौल पैदा करने वाले देश के कुख्यात गैंगस्टर अब विदशों में छिपकर भी बच नहीं पाएंगे. राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने विदेशों में भी उन पर शिंकजा कसने शुरू कर दिया है. इसी का परिणाम है कि बीते एक साल में AGTF ने पांच नामचीन गैंगस्टर को विदेशों में ही गिरफ्तार करवा दिया. उनमें से कुछ को तो भारत लाया जा चुका है. अन्य को विदेशों से डिपोर्ट करवाने की तैयारी तेजी से चल रही है. लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई जैसे गैंगस्टर और उनके गुर्गों पर एजीटीएफ ने निगरानी और तेज कर दी है. एडीजी दिनेश एमएन की लीडरशिप वाली एजीटीएफ का मुखबिरी सिस्टम विदेशों में भी गैंगस्टर्स की पल-पल की गतिविधियों पर नजरें बनाए हुए हैं.
एडीजी दिनेश एमएन ने इस पूरे ऑपरेशन को लेकर न्यूज18 इंडिया को बताया कि एजीटीएफ बीते एक साल में पांच कुख्यात क्रिमिनल पर पूरी तरह से शिकंजा कस चुकी है. इनमें पिछले साल इटली से अमरजीत बिश्नोई और उसकी गर्लफ्रेंड सुधा कौर गिरफ्तार कराया गया था. उसके बाद आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से गिरफ्तार किया गया. उसे भारत लाया जा चुका है. वह अभी जेल में है.
बीते 15 दिनों में अमेरिका से दो और कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तारउसके बाद बीते 15 दिनों में अमेरिका से दो और कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार करवाया गया है. इनमें अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित और जग्गा दुरकोर्ट उर्फ जगदीप सिंह शामिल है. जग्गा पंजाब के मोगा का रहने वाला है. वह जोधपुर जिले में हुई कई बड़ी वारदातों में शामिल था. वह वहां रहकर गैंग को चला रहा था. जग्गा सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बचने के लिए अमेरिका के केलिफोर्निया में घोड़ों का फार्म भी चलाता था.
गैंगस्टर विदेशों में रहकर गैंग्स को ऑपरेट कर रहे हैंआईपीएस दिनेश एमएन ने बताया कि अभी ये दोनों वहां जेल में है. इनको डिपोर्ट करने का प्रयास चल रहे हैं. बीते करीब तीन साल से बदमाश पुलिस के डर से विदेशों में जाकर छिपे हैं. इनमें मुख्तया लॉरेंस गैंग, रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और अनमोल बिश्नोई समेत उनके गुर्गे शामिल हैं. हालांकि लॉरेंस अभी पुलिस की गिरफ्त में लेकिन उसके गुर्गें और अन्य गैंगस्टर विदेशों में रहकर गैंग्स को ऑपरेट कर रहे हैं. बकौल दिनेश विदेशों में गैंगस्टर्स की गिरफ्तारी से अब उनका यह वहम टूट गया है कि वे देश छोड़कर अन्य देशों में छिपेंगे तो बच जाएंगे. गैंगस्टर्स की विदेशों में हुई धरपकड़ से उनकी क्रिमिनल एक्टिविटी में कमिया आई हैं. उनके नए गुर्गों का भी मनोबल टूटा है.
गैंगस्टर्स के फॉलोवर्स पर भी नजर हैदिनेश एमएन ने बताया कि राजस्थान में हर जिले में इनके गुर्गें हैं. उनको आइडंटीफाई किया जा रहा है. गैंगस्टर्स के फॉलोवर्स पर भी नजर है. वो सब AGTF के राडार पर हैं. बकौल दिनेश गैंगस्टर्स की तरफ से धमकी देना अलग बात है और उसको एग्जिक्यूट करना अलग बात. हम उनकी धमकियों को एग्जिक्यूट नहीं होने दे रहे हैं. देश छोड़कर भागे गैंगस्टर्स की धरपकड़ के लिए AGTF ने इंटरपोल सेल बनाया है. उसमें कई अधिकारियों को लगाया गया है. वे लगातार सूचनाएं एकत्र कर विदेशी एजेंसियों से कोर्डिनेशन कर गैंगस्टर्स की कमर तोड़ रहे हैं. इन तमाम प्रयासों से अब हिन्दुस्तान में रंगदारी और हत्या के जरिए दहशत का दूसरा नाम बनी लॉरेंस गैंग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. लॉरेंस और उस तरह की अन्य गैंग्स के खात्मे के मकसद से ही राजस्थान सरकार ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 30, 2025, 14:14 IST
homerajasthan
गैंगस्टर्स पर AGTF का ग्लोबल अटैक, राजस्थान पुलिस ने तोड़ा वहम



