Jaipur News : जयपुर का परकोटा फिर सहमा, नारेबाजी और हंगामा, भारी पुलिस फोर्स तैनात, जानें चल क्या रहा है?

Last Updated:April 27, 2025, 07:59 IST
Jaipur Latest News : जयपुर में शुक्रवार रात को उपजा विवाद शनिवार को दिन में शांत रहने के बाद शाम को फिर गरमा गया. शहर के परकोटे में कुछ लोगों की ओर से की गई नारेबाजी के बाद पुलिस ने भीड़ को वहां तितर बितर किया…और पढ़ें
जयपुर के परकोटे में उमड़ी भीड़ पुलिस के एक्शन के बाद इधर उधर दौड़ पड़ी.
हाइलाइट्स
जयपुर के परकोटे में नारेबाजी से माहौल गरमाया.पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया, भगदड़ मची.परकोटे में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर का भीतरी इलाका परकोटा शनिवार शाम को एक फिर से सहम गया. वहां बाजार में बड़ी संख्या कुछ लोगों ने नारेबाजी की. पुलिस प्रशासन को जैसे ही इसकी खबर लगी तो वह वहां पहुंचा और उनको खदेड़ा. इससे वहां भगदड़ जैसा माहौल हो गया. यह देखकर कई व्यापारी घबरा गए और उन्होंने धड़ाधड़ अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए. इससे वहां दहशत का सा माहौल हो गया. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. उसके बाद परकोटे में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई.
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को करीब छह बजे समुदाय विशेष के सैंकड़ों लोग जामा मस्जिद के बाहर एकत्र हो गए. वे वहां नारेबाजी करने लग गए. इससे माहौल गरमाने लग गया. सूचना पर बाद में पुलिस प्रशासन वहां पहुंचा और उसने लोगों को दौड़ाकर वहां से खदेड़ा. इससे परकोटे में भगदड़ के हालात हो गए. इससे काफी देर तक वहां दहशत का माहौल रहा. अफवाहें फैलने लगी.
पहलगाम हमले को लेकर जयपुर में गरमाया माहौल, परकोटे में पुलिस फोर्स तैनात, MLA बालमुकुंदचार्य के खिलाफ केस दर्ज
शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनातबाद में पुलिस ने हालात बेकाबू नहीं हो इसके मद्देनजर बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार रामगंज बाजार और रामगंज चौपड़ पर भारी पुलिस बल तैनात कर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉक्टर रामेश्वर सिंह और डीसीपी राशि डोगरा बड़ी चौपड़ पर मौजूद रहे. वहां आरएसी और विभिन्न थानों का जाब्ता तथा अफसर तैनात कर दिए गए.
शुक्रवार रात को बिगड़ गया था माहौलउल्लेखनीय है कि जयपुर में शुक्रवार रात को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सर्वसमाज की ओर से परकोटे में विरोध प्रदर्शन किया गया था. उसके बाद जयपुर के हवामहल के बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य अपने समर्थकों के साथ जौहरी बाजार की तरफ निकल गए. वहां उनकी तरफ से जामा मस्जिद के बाहर पाकिस्तान और आतंकवादी विरोधी पोस्टर चस्पा करने तथा नारेबाजी करने से माहौल गरमा गया था. बाद में समुदाय विशेष के लोग भी वहां एकत्र हो गए. इससे तनाव फैल गया. फिर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और बमुश्किल हालात पर काबू पाया.
दिन में हालात सामान्य रहे लेकिन शाम को फिर बिगड़ने लग गएइस संबंध में शुक्रवार देर रात को ही माणक चौक थाने में बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ जामा मस्जिद कमेटी के सदर शब्बीर कुरैशी की ओर से केस दर्ज करवाया गया था. बिगड़े हालात को देखते हुए शुक्रवार रात को भी वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी थी. उसके बाद शनिवार को दिन में माहौल शांत रहा लेकिन शाम होते-होते फिर हालत बिगड़ने लग गए. बहरहाल पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी इलाके की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 27, 2025, 07:53 IST
homerajasthan
जयपुर का परकोटा फिर सहमा, नारेबाजी और हंगामा, भारी पुलिस फोर्स तैनात