Jaipur News JDA In Action Delhi Road Lal Kothhi Yojna – जेडीए स्वामित्व की जमीन से अतिक्रमण हटाए, तीन दुकानें की ध्वस्त


जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने रविवार को कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाए और अवैध रूप से बन रहीं तीन दुकानों को भी ध्वस्त किया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन—10, दिल्ली रोड पर जेडीए स्वामित्व की जमीन पर अतिक्रमण कर एक बड़े हिस्से में दीवारें बना ली गई थीं और टीन शेड भी डाल लिया था। कार्रवाई के दौरान दीवारों को ध्वस्त किया गया। इस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। यहां पर इंजीनियरिंग विंग जल्द ही जेडीए सम्पत्ति के बोर्ड लगाएगी।
इसके अलावा जेडीए ने जोन—तीन, लालकोठी योजना के ग्रेटर कैलाश कॉलोनी में भूखंड संख्या 49, 50 में अवैध रूप से तीन दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान दोनों दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा यहीं पर सड़क सीमा को भी अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। यहां कुछ लोगों ने सड़क सीमा में चबूतरे और जालियां लगाकर पेड़ पौधे लगा लिए थे। इसको अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।