Jaipur News Loksabha Speaker Om Birla In Jaipur – बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड समारोह में बोले बिरला… विश्व भर में भारतीय नौजवान दिखा रहे हैं प्रतिभा


जयपुर। भारतीय नौजवान हर देश में अपने प्रतिभा दिखा रहे हैं। यह प्रतिभा देश के विकास के काम आनी चाहिए। खासतौर से आइटी सेक्टर में पूरी दुनिया हमारे नौजवानों की प्रतिभा का लोहा मानती है। यह कहना है लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का। वे रविवार को होटल मैरियट में द एम्प्लॉयर्स एसोसिशन ऑफ राजस्थान की ओर से बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में औद्योगिक विकास की समग्र संभावनाएं हैं। यहां उद्योगों के लिए जमीन, पानी, रोड कनेक्टिविटी और एयर कनेक्टिविटी है। निवेशकों को राजस्थान की विशेषताओं की जानकारी देने की जरूरत है। अब ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में जो राज्य सरकार उद्योगों को बेहतर सुविधा देगी, वहीं निवेश होगा। अब मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की जगह सर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर हैं। इसलिए इस सेक्टर पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा कि इस दौर में केवल सरकारों के भरोसे औद्योगिक विकास नहीं हो सकता। इसमें उद्योगों को स्वयं ही आगे बढ़ना होगा। ग्लोबल मार्केट में जिसका प्रोडक्ट अच्छा होगा, गुणवत्ता होगी वही बाजार में टिक पाएगा। राजस्थान में मैटल इंडस्ट्री की संभावनाएं ज्यादा हैं। यहां अंडरग्राउंड मिनरल्स के अपार भंडार हैं। योजनाबद्ध दोहन की जरूरत है। इससे प्रदेश में रोजगार और राजस्व के नए अवसर उपलब्ध होंगे।
विशेष अतिथि राजस्थान चैम्बर के सचिव डॉ केएल जैन ने प्रदेश की सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली इकाइयों के साथ सबसे ज्यादा राजस्व और व्यवसाय अर्जित करने वाले उद्योगों और शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र की शीर्ष संस्थाओं के प्रमुखों को सम्मानित किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके जैन ने वन नेशन–वन टैरिफ की आवाज उठाई। उन्होनें कहा कि अब वक्त आ गया है कि पूरे देश में बिजली की दरें समान होनी चाहिए। इस समारोह के माध्यम से हमने उन इकाइयों को सम्मानित किया है, जिन्होंने कोरोना के मुश्किल दौर में भी रोजगार और व्यवसाय के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। इस अवार्ड समारोह से उद्योग और व्यापार जगत में नए उत्साह का संचार होगा और कोरोना की मायूसी दूर होगी।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत द एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के सचिव एसके पाटनी, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, मुख्य सलाहकार ए के जैन ने किया। इस बार सात श्रेणियों में कुल 40 अवार्ड दिए गए हैं।