Jaipur News: CRPF जवान की पत्नी को छेड़ता था विधायक, तंग आकर किया नेता पर हमला, शौर्य चक्र से सम्मानित है आरोपी

जयपुर: गुरुवार को कांग्रेस के सचेतक एवं विधायक रफीक खान के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. हालांकि, आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और विधायक को ज्यादा चोट नहीं लगी. पुलिस ने बताया कि हमला करने वाला सीआरपीएफ का पूर्व जवान विकास जाखड़ है. उसने पहले विधयक पर आरोप लगाया था कि वो उसकी पत्नी को परेशान कर रहा था.
गुरुवार को आरोपी आदर्श नगर से विधायक और विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक रफीक खान के घर के सामने इन्तजार कर रहा था. मौका मिलते ही उसने विधायक पर हमला कर दिया. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने शौर्य चक्र से सम्मानित जाखड़ को हमला करने से पहले ही रोक लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का पूर्व सहायक कमांडेंट है, जिसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सदर थाने के थानाधिकारी बलबीर कस्वां ने बताया कि झुंझुनू का निवासी जाखड़ बृहस्पतिवार को जयपुर के आदर्श नगर विधायक के आवास पर पहुंचा. इस दौरान जाखड़ की किसी बात को लेकर विधायक से तीखी बहस हुई और जाखड़ ने विधायक का गिरेबां पकड़ लिया.
थानाधिकारी ने बताया कि इससे पहले कि जाखड़ कुछ और कर पाता, वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पीट दिया. विधायक ने बताया कि आरोपी ने अचानक उनकी छाती पर वार किया. हमले के बारे में बात करते हुए विधायक ने कहा, “जब मैं रवाना होने वाला था, तभी कोई व्यक्ति आया और मेरी छाती पर वार कर दिया. उसने मेरी गर्दन दबाने की कोशिश की और मेरा कॉलर पकड़ लिया. मैंने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और फिर वहां मौजूद समर्थकों और लोगों ने उसे हटा दिया.’
विधायक ने कहा कि उन्हें आरोपी की मंशा या पृष्ठभूमि के बारे में नहीं पता लेकिन आपराधिक मानसिकता वाला व्यक्ति ही ऐसा कृत्य कर सकता है. उन्होंने कहा, “पुलिस मामले की जांच कर रही है और वही उसके इरादों के बारे में बता सकती है. मुझे उस व्यक्ति या उसकी पृष्ठभूमि के बारे में कोई जानकारी नहीं है.” एसएचओ ने बताया कि 39 वर्षीय आरोपी जाखड़ ने 2021 में सीआरपीएफ से इस्तीफा दे दिया था और वह शौर्य चक्र से सम्मानित है. उन्होंने बताया कि जाखड़ ने आरोप लगाया है कि विधायक उसकी पत्नी को परेशान कर रहे थे, इसलिए उसने गुस्से में ऐसा किया.
Tags: Congress MLA, Jaipur news, Rajasthan news, Trending news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 19:13 IST