Jaipur News : अब डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा के काफिले में लहराते हुए घुसा कैंटर, सपकपा गए पुलिस अधिकारी
हीरालाल सैन.
जयपुर. राजस्थान में वीवीआईपी की सुरक्षा में आए दिन सेंधमारी हो रही है. सीएम और उपराष्ट्रपति के काफिल में अन्य वाहनों की घुसपैठ के बाद अब डिप्टी सीएम के काफिल में भी एक कैंटर घुस गया. चार दिन में यह तीसरा मौका है जब वीवीआईपी के काफिल में इस तरह की घटना हुई है. डिप्टी सीएम के काफिल के साथ यह वाकया शुक्रवार रात को हुआ. बताया जा रहा है कि कैंटर चालक शराब के नशे में था. पुलिस ने कैंटर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार रात मौजमाबाद थाना इलाके के गिदानी के पास हुई. उस समय डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा चितौड़गढ़ से जयपुर आ रहे थे. मौजमाबाद इलाके के गिदानी के पास पहुंचने पर अचानक एक कैंटर लहराते हुए उनके काफिले में घुस गया. काफिले में घुसने के बाद भी नशे में धुत्त चालक ने कैंटर को लहराता रहा.; यह देख डिप्टी सीएम बैरवा का काफिला सड़क किनारे रुक गया. इससे गनीमत यह रही कि कोई हादसा नहीं हुआ.
बैरवा ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकारबाद में सुरक्षाकर्मियों ने कैंटर को रुकवाकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कैंटर जब्त कर हरसौली निवासी कैंटर चालक प्रहलाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक चालक शराब के नशे में मिला. इस दौरान बैरवा का काफिला हाइवे पर कुछ देर के लिए रुका रहा. फिर उसे पूरे सुरक्षा बंदोबस्त के साथ रवाना किया गया. बाद में डिप्टी सीएम बैरवा ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
चार दिन में तीसरी बार हुई ऐसी घटनाउल्लेखनीय है कि चार दिन पहले राजधानी जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में एक कार घुस गई थी. कार ने इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात राजस्थान पुलिस के एएसआई सुरेन्द्र सिंह को टक्कर मार दी और फिर वह पायलट गाड़ी से जा टकराई. इस हादसे में एएसआई और कार चालक की मौत हो गई थी. उसी दिन उसी जगह से करीब एक घंटे बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का काफिला गुजरा. उसमें में वहां गैस सिलेंडर से भरा एक टैंकर घुस गया गया था.
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 12:34 IST