Jaipur News : पहलगाम आतंकी हमले ने हरे किए पुराने जख्म, जयपुर के तबरेज और फरहा अब भी झेल रहे हैं दर्द, जानें क्या हुआ था?

Last Updated:April 24, 2025, 14:21 IST
Jaipur Latest News: पहलगाम में हुए ताजा आतंकी हमले से पहले पिछले साल मई में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के यन्नार इलाके में स्थित एक टूरिस्ट कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में जयपुर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र…और पढ़ें
अनंतनाग में हुए आतंकी हमले के बाद से तबरेज की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. उनकी एक आंख नकली है. जबकि दूसरी में आंख में महज 10 फीसदी रोशनी बची है.
हाइलाइट्स
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई.जयपुर के तबरेज और फरहा खान गंभीर रूप से घायल हुए.तबरेज की एक आंख की रोशनी चली गई, फरहा के कंधे में चोट लगी.
जयपुर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए ताजा आतंकी हमले ने एक बार फिर पूरे देश को दहला दिया है. धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारने की कायराना हरकत में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. इस हमले ने एक बार फिर जयपुर के उन पुराने जख्मों को हरा कर दिया है जो बीते वर्ष एक से यहां का दंपति ने झेल रहा है. यह दंपति आज भी उस दर्द से गुजर रहा है. इस दर्द का मुकाबला करते-करते उनका घर तक बिक गया है.
साल 2024 के मई माह में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के यन्नार इलाके में स्थित एक टूरिस्ट कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में जयपुर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के रहने वाले तबरेज खान (38) और उनकी पत्नी फरहा खान (35) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में तबरेज की एक आंख की रोशनी चली गई थी. जबकि फरहा के कंधे में गंभीर चोट लगी थी. इसके कारण उन्हें रॉड लगवानी पड़ी.
जीवनभर का दर्द, पर कोई मदद नहींहमले के बाद से तबरेज की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. उनकी एक आंख नकली है. जबकि दूसरी में आंख में महज 10 फीसदी रोशनी बची है. उनका इलाज बीते एक साल से चेन्नई में चल रहा है. इसके लिए उन्हें हर महीने वहां जाना पड़ता है. एक बार के आने-जाने और इलाज का खर्च करीब एक लाख रुपये आता है. अब तक के इलाज में परिवार को अपना मकान तक बेचना पड़ गया है.
अभी तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई हैतबरेज और उनके परिवार को अभी तक न तो जम्मू-कश्मीर सरकार से और न ही राजस्थान सरकार से कोई बड़ी आर्थिक सहायता मिल पाई है. परिवार ने दोनों सरकारों से गुहार लगाई है कि इस त्रासदी के बाद उन्हें कम से कम इलाज के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई जाए. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से आतंकी जम्मू कश्मीर में लगातार पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं. भीड़भाड़ से दूर और असुरक्षित टूरिस्ट कैंप उनके आसान लक्ष्य बनते जा रहे हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 14:21 IST
homerajasthan
पहलगाम आतंकी हमले ने हरे किए पुराने जख्म, पढ़ें तबरेज और फरहा की दास्तां