Jaipur News: बम की धमकियों के बीच आज SMS स्टेडियम में होगा IPL मैच, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस तैनात

Last Updated:May 18, 2025, 08:31 IST
Jaipur News: राजधानी जयपुर के एसएसएस स्टेडियम को बम से उड़ा देने की लगातार मिल रही धमकियों के बीच आज यहां राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मध्य IPL मैच होगा. मैच को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है…और पढ़ें
आईपीएल मैच को देखते हुए सवाई मानसिंह स्टेडियम को कई लेयर की सिक्योरिटी में रखा जाएगा.
हाइलाइट्स
एसएमएस स्टेडियम में आज राजस्थान और पंजाब का IPL मैच होगा.बम धमकियों के चलते स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.मैच के दौरान 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम को बार-बार बम से उड़ा देने की मिल रही धमकियों के बीच आज यहां राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL मैच होगा. स्टेडिटम को लेकर मिल रही धमकियों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन को हाई अलर्ट मोड पर है. इन धमकियों के कारण स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को जबर्दस्त तरीके से पुख्ता किया गया है. जयपुर पुलिस ने स्टेडियम को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया है. दर्शकों को कड़ी जांच पड़ताल के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा.
सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्टेडियम के अंदर और बाहर स्नीफर डॉग्स से तलाशी होगी. वाहनों की एंटी-सबोटाज चेकिंग की जाएगी. स्टडियम में 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इनमें 13 अतिरिक्त डीसीपी, 20 एसीपी और 40 इंस्पेक्टर शामिल हैं. कमिश्नर बीजू जॉर्ज ने अपील की है कि कोई संदिग्ध चीज या शख्स दिखे तो तुरंत पुलिस को बताएं. दर्शकों को सिर्फ मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत है. बैग या आपत्तिजनक वस्तुएं पूरी तरह से मना है.
करीब आधा दर्जन बार धमकियां दी जा चुकी हैंबीते दिनों में करीब आधा दर्जन बार एसएमएस स्टेडिटम को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. ये धमकियां ईमेल के जरिये दी गई थी. जयपुर पुलिस की साइबर सेल और ATS ईमेल भेजने वालों का सुराग लगाने में जुटी है. इन धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने स्टेडियम का चप्पा-चप्पा छान मारा था लेकिन कुछ नहीं मिला. लेकिन पुलिस ने इन धमकियों को हलके में नहीं ले रही है.
अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैंलिहाजा मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. स्टेडियम के खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे ठीक किए गए हैं. उनके अतिरिक्त कैमरे भी लगाए गए हैं. पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. क्रिकेट फैंस में उत्साह बरकरार है. जयपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. दर्शक आराम से मैच देखें और उसका लुफ्त उठाएं.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
बम की धमकियों के बीच आज SMS स्टेडियम में होगा IPL मैच, जानें सुरक्षा इंतजाम