Rajasthan
pm modi flagoff Rajasthan vande bharat on 12 april route fare timing | Good news: राजस्थान में इस दिन से चलेगी पहली Vande Bharat, अजेमर से दिल्ली के बीच इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
जयपुरPublished: Apr 08, 2023 08:16:18 am
Rajasthan first vande bharat express : देश की पहली हाईराइज पेंटाग्राफ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान में चलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को आनलाइन माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखांएगे।
Rajasthan first vande bharat express : देश की पहली हाईराइज पेंटाग्राफ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान में चलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को आनलाइन माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखांएगे। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसका Time Table और Route भी निर्धारित कर दिया गया है। प्रदेश की पहली वंदेभारत ट्रेन चलने को लेकर उत्साह का माहौल है।