Jaipur News PSKS Shanti Dhariwal – लापरवाही नहीं चलेगी, लोगों को तुरंत राहत पहुंचाओ—धारीवाल

नगरीय विकास मंत्री ने किया औचक निरीक्षण
—औचक निरीक्षण में दो निलम्बित, एक का तबादला
—राजधानी के दोनों निकायों में पट्टा जारी करने की गति बेहद धीमी

जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए नगरीय विकास मंत्री बुधवार को पुरानी बस्ती, गधापार्क के सामुदायिक भवन में पहुंचे। यहां पट्टा वितरण में बरती जा रही लापरवाही पर धारीवाल ने नाराजगी जाहिर की। मौके से ही स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों ने जोन की राजस्व अधिकारी सरोज पारीक का तबादला सिरोही कर दिया और कनिष्ठ अभियन्ता जगेन्द्र और शशि ठठेरा को निलम्बित कर दिया गया। इनती सख्ती होने के बाद भी राजधानी के दोनों निकायों में पट्टा जारी करने की गति बेहद धीमी है।
मंत्री ने कहा ने अधिकारियों और कर्मचारियों से साफ—साफ कहा कि लापरवाही किसी भी हाल में स्वीकार नहीं की जाएगी। लोगों को तुरंत राहत पहुंचाओ। किशनपोल जोन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। यहां अब तक सिर्फ 70 पट्टे ही जारी किए गए हैं। इस गति को बढ़ाना होगा।
अधिकारी भी दें ध्यान
धारीवाल ने कहा कि नाम हस्तांतरण में मौका निरीक्षण पर रोक लगाई जा चुकी है। इसके बाद भी स्थानीय कनिष्ठ अभियंता मौका निरीक्षण को लेकर फाइल पर टिप्पणी कर रहे हैं। इस प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। अधिकारी भी ध्यान दें। जो लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।