सोनम कपूर ने तस्वीरों के जरिए दिखाई बेटे की नर्सरी की खास झलक, नैचर से इंस्पायर है ‘वायु’ का घर

हाइलाइट्स
सोनम कपूर ने बेटे वायु के लिए डिजाइन करवाई नर्सरी.
20 अगस्त को बेटे वायु का हुआ था जन्म.
मुंबई. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद अहूजा (Anand Ahuja) के घर 20 अगस्त को बेटे वायु (Vayu) ने जन्म लिया था. बेटे के जन्म के बाद से सोनम और आनंद दोनों का परिवार काफी उत्साहित है. वायु के लिए तमाम तरह की तैयारियां परिवार की तरफ से होती रहती हैं. इस कड़ी में सोनम ने बेटे वायु की नर्सरी की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने इस नर्सरी के लिए कई लोगों का आभार व्यक्त किया है.
वायु की नर्सरी को देखकर लग रहा है कि यह नैचर से इंस्पायर है. इसमें लकड़ी के फर्नीचर का प्रयोग किया गया है. साथ ही इसमें अर्थ कलर्स का ज्यादा से ज्याद यूज किया गया है. फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि नर्सरी स्पेशियस होने के साथ ही यहां शांति भी है. इसे सोनम ने ‘वंडर एंड ब्यूटी’ कहा है.

(फोटो साभार: सोनम कपूर इंस्टाग्राम)
बच्चे की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है डिजाइन
सोनम ने बेटे वायु की इस नर्सरी के कई फोटोज शेयर किए हैं. इस नर्सरी के बैकड्रॉप पर चारकोल पेटिंग नजर आ रही है. इसके साथ ही नर्सरी में खिलौने और अन्य सामान रखने के लिए काफी जगह भी रखी गई. वहीं, नर्सरी में पैरेंट्स के लिए रॉकिंग चेयर भी रखी गई है ताकि बेबी के साथ वे भी आराम कर सकें. नैचुरल सनलाइट के लिए नर्सरी में एक बड़ी सी विंडो को भी शामिल किया गया है. इस नर्सरी में उन सब बातों का ध्यान रखा गया है, जो बच्चे के लिए जरूरी होती हैं.

(फोटो साभार: सोनम कपूर इंस्टाग्राम)

(फोटो साभार: सोनम कपूर इंस्टाग्राम)

(फोटो साभार: सोनम कपूर इंस्टाग्राम)
इन फोटोज के साथ सोनम कपूर ने एक बड़ा नोट लिखा है. इसमें उन्होंने उन तमाम लोगों को थैंक्स कहा है, जिन्होंने इस खूबसूरत नर्सरी को बनाने में मदद की. उन्होंने नर्सरी के डिजाइन और क्रिएटिव आर्ट वर्क के लिए धन्यवाद दिया है. सोनम का कहना है कि इस प्यारी सी नर्सरी से उन्हें और उनकी मम्मी सुनीता कपूर को काफी मदद मिलेगी. सोनम के अनुसार इस नर्सरी में वह सबकुछ है, जो वे चाहती थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sonam kapoor
FIRST PUBLISHED : November 13, 2022, 11:52 IST