Jaipur News: समधी ने 5 स्टार होटल में रखवाई शादी, मंडप में चल रही थी हंसी-ठिठोली, तभी चीख पड़ी समधन
भारत में शादी-ब्याह को किसी त्योहार की तरह मनाया जाता है. लोग अपनी हैसियत के हिसाब से शादी में पैसे खर्च करते हैं. बेटी के घर वालों को तो हैसियत से ज्यादा ही खर्च करना पड़ता है. चाहे अमीर हो या गरीब, शादी में हर लड़की वाला अपनी जिंदगीभर की कमाई झोंक देता है. जयपुर के हयात होटल में हुई एक शादी ने लोगों का ध्यान खींचा. इस शादी में सारे इंतजाम फर्स्ट क्लास थे. सब कुछ हाई फाई था. इस बीच ऐसी घटना हो गई कि समारोह में अफरा-तफरी मच गई.
घटना राजस्थान के जयपुर स्थित हयात होटल में हुई. इस पांच सितारा होटल में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान किसी ने दूल्हे की मां का बैग उठा लिया और गायब हो गया. जब दूल्हे की मां थोड़ी देर बाद अपना बैग उठाने आई तो उसकी चीख निकल गई. बैग में करीब डेढ़ करोड़ रुपए के जेवर थे जो शादी में दुल्हन को चढ़ाए जाने थे. होटल स्टाफ से इसकी शिकायत करने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. फुटेज देखने के बाद पता चला कि चौदह साल के एक संदिग्ध बच्चे ने गहनों से भरा बैग गायब कर दिया था.
करने आए थे डेस्टिनेशन वेडिंगचोरी की घटना जयपुर के हयात होटल से सामने आई है. बताया जा रहा है कि तेलंगाना से एक परिवार जयपुर आया था. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उन्होंने जयपुर के हयात होटल को चुना था. सारी तैयारियां आलीशान तरीके से की गई थी. इस दौरान अचानक ही दूल्हे की मां चीखने लगी. पता चला कि दूल्हे की मां का बैग गायब है, जिसमें एक करोड़ 44 लाख के जेवर और करीब छह लाख कैश था. मामले को लेकर तेलंगाना के नरेश गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. चोरी की ये घटना आठ अगस्त की बताई जा रही है, जहां रात के साढ़े ग्यारह बजे मंडप से नरेश की पत्नी का बैग चोरी हो गया था.