Jaipur News: जयपुर में स्कूल बस में स्टूडेंट ने मांगी सीट, बौखलाए ड्राइवर ने की पिटाई, धक्के देकर नीचे उतारा, मचा हंगामा
जयपुरः (रिपोर्टः हीरा लाल सैन) राजस्थान के जयपुर में स्कूल बस में छात्र के सीट मांगने पर हंगामा मच गया. प्राइवेट स्कूल की बस में सीट खाली नहीं थी. छात्र को सीट दिलाने की बात कही गई. सीट नहीं मिलने पर बहस हुई, तो बस संचालक बौखला गया. उसने छात्र की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं बल्कि आधे रास्ते ही उतारकर निकल गया. स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की तो, वह भी छात्र पर भड़क गया. अब मामला थाने जा पहुंचा है.
घटना जयपुर ग्रामीण के चौमू कस्बे की है. यहां एक निजी स्कूल संचालक को छात्र का बस में सीट मांगना इतना नागवार गुजरा कि उसने छात्र की पिटाई कर दी. बस से नीचे उतार दिया. मारपीट से छात्र को चोट भी आई है. छात्र अपने परिजनों के साथ चौमू पुलिस थाने पहुंचा और उसके पिता ने मारपीट के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather: अभी न जाएं उत्तराखंड, होटल तक हो रहे पानी से लबालब, 123 सड़कें बंद, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
पीड़ित छात्र ने बताया कि वह एशियन इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 में पढ़ता है. सोमवार को छुट्टी होने पर वह स्कूल बस में सवार हुआ तो सीट खाली नहीं मिलने पर उसने सीट पर बैठाने की बात कही. इससे नाराज संचालक मोतीलाल ने उसके साथ मारपीट कर दी और गाली गलौच की. शोर मचाने पर आरोपी ने उसे बस में पटककर थाना मोड़ के पास छोड़कर चला गया.
छात्र ने घर जाकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने स्कूल संचालक से बात की तो उसने गाली गलौच करते हुए छात्र का भविष्य खराब करने की धमकी दी. इससे छात्र अवसाद में है. पीड़ित के पिता विनोद सैन ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने छात्र का मेडिकल करवाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news live
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 13:59 IST