Jaipur News: गलियों में बाबा के भेष में घूम रहा था चोर, घर की कुंडी खुली देख मारी एंट्री, चीखते हुए भागा बाहर

जयपुर: भारत में धर्म के नाम पर लोगों को आसानी से बेवकूफ बनाया जा सकता है. श्रद्धा अच्छी बात है लेकिन अंधविश्वास के चक्कर में पढ़कर कई लोग मूर्ख भी बन जाते हैं. ऐसे ही लोगों का फायदा उठाते हैं कुछ शातिर चोर. भारत में कई बार ऐसी खबरें सुनने को आती हैं, जहां साधु के भेष में आम नागरिकों को बेवकूफ बनाया जाता है. लोग भी इसके वेशभूषा के चक्कर में फंसकर आसानी से इनका शिकार बन जाते हैं.
आज असली से ज्यादा नकली साधु-बाबाओं की भीड़ आपको नजर आ जाएगी. ये बाबा कभी बड़े स्टेज पर सत्संग देते नजर आते हैं तो कुछ छोटे-मोटे गली मोहल्लों के कीर्तन में दिख जाते हैं. गली-मोहल्लों में साधु-बाबा के भेष में घूमते ये लोग असल में चोर होते हैं. ऐसे ही नकली बाबा का कारनामा दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें गली में एक घर की कुंडी खुली देख इन्होने चोरी के इरादे से अंदर घुसने की कोशिश की. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि ये वहां से दुम दबाकर भाग निकले.
ऐसे ढूंढते हैं शिकारये ठग साधु के भेष में घूमते हैं. गलियों में ये पहले तो लोगों से भिक्षा मांगते हैं. लेकिन अगर मौका मिले तो ये खाली घरों को निशाना बना लेते हैं. घर अगर खाली नहीं भी हुआ और उसका दरवाजा खुला रह जाए तो ये चोर घर के अंदर घुस जाते हैं और लोगों को लूट लेते हैं. ये इतने शातिर होते हैं कि हमेशा ग्रुप में ही घूमते हैं ताकि कोई समस्या होने पर ये एक साथ भागने में सफल हो जाएं. वीडियो में दिख रहे ठग भी चोरी के इरादे से एक घर की कुंडी खुली देख अंदर जाने की कोशिश करते नजर आए. लेकिन उनकी कोशिश नाकामयाब हो गई.