Jaipur News : मामा भांजे ने मिलकर पहले जयपुर पुलिस को डराया और फिर छकाया, जानें क्या रहा रिजल्ट?
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर के परकोटे में बम ब्लास्ट की धमकी भरा फोन कॉल मामा भांजे की करतूत थी. पुलिस ने फोन कॉल करने वाले मामा भांजे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी नेमीचंद खटीक और पिंटू उर्फ प्रवीण को गिरफ्तार किया है. दोनों जयपुर के जगतपुरा के महल योजना में रहते हैं और रिश्ते में मामा भांजा है. दोनों ने नशे में धुत होकर परकोटे में ब्लास्ट करने की धमकी वाला फोन किया था. पुलिस आरोपियों से और भी पूछताछ में जुटी है.
जयपुर पुलिस को शुक्रवार को दोपहर में शहर के परकोटे के भीतर स्थित छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी. इस पर पुलिस अमला अलर्ट मोड पर आ गया. पुलिस की टीम पूरे बंदोबस्त के साथ मौके पर दौड़ी और फोन पर बताए गए स्थानों की सघन तलाश ली. लेकिन सर्च ऑपरेशन में वहां कुछ नहीं मिला. लेकिन इस पूरी कार्रवाई में पुलिस को खासा भागदौड़ करनी पड़ी.
विधायकपुरी थाना पुलिस ने मामा भांजा के खिलाफ दर्ज किया केसबम की सूचना से इलाके के लोगों में भी हड़कंप मच गया था. इस पर पुलिस ने जिस मोबाइल से फोन आया था उसके नंबर के आधार पर दोनों आरोपियों को ट्रेस करके पकड़ लिया. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया. इस पर पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में जयपुर की विधायकपुरी थाना पुलिस ने आरोपी मामा भांजा के खिलाफ केस दर्ज किया है. वह पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
जयपुर में कई बार मिल चुकी है बम ब्लास्ट वाली धमकियांउल्लेखनीय है कि जयपुर में बीते दिनों कई बार जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ा देने की धमकी मिल चुकी है. वहीं पिंकसिटी के नामी स्कूलों और अस्पतालों को में बम ब्लास्ट करने की धमकियां भी मिल चुकी हैं. हर बार ऐसी धमकी पर पुलिस पूरी शिद्दत के साथ वहां सर्च ऑपरेशन चलाती है लेकिन वह अफवाह ही निकलती है. पुलिस का कहना है कि वह इन धमकियों को हल्के में नहीं ले सकती. लिहाजा सर्च ऑपरेशन करना पड़ता है. लेकिन कई लोग झूठे फोन कर पुलिस और प्रशासन को परेशान करने से बाज नहीं आते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 11:04 IST