Jaipur News: सीएम भजनलाल की विदेश यात्रा पर मचा बवाल, कोर्ट में याचिका दायर, कांग्रेस ने उठाए सवाल

जयपुर. सीएम भजनलाल शर्मा की जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा को लेकर बवाल मच गया है. सीएम के इस यात्रा पर जाने के बाद उनके खिलाफ गुरुवार को एडीजी कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका में करीब 13 साल पहले भरतपुर में हुए सांप्रदायिक दंगों के मामले में भजनलाल शर्मा को दी गई सशर्त जमानत रद्द करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि भजनलाल शर्मा कोर्ट को सूचना दिए बिना विदेश यात्रा पर गए हैं. सीएम के खिलाफ याचिका दायर होने के बाद कांग्रेस इस मसले को लेकर उन पर हमलावर हो गई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार याचिका में कहा गया है कि भजनलाल ने दंगा मामलों में उनको दी गई जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है. भरतपुर के गोपालगढ़ में साल 2011 में हुए दंगों की जांच सीबीआई कर रही है. कोर्ट में केस की अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी. सीएम के खिलाफ याचिका दायर होते ही कांग्रेस ने सीएम पर जुबानी हमला बोल दिया.
मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है कि अधिवक्ता श्री सांवर चौधरी ने अदालत में याचिका दर्ज कर बताया है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गोपालगढ़ दंगों से संबंधित FIR RC/05/SC-III/2011, PS CBI-III, New Dellhi के चल रहे ट्रायल के बीच अदालत की अनुमति के बिना विदेश यात्रा कर… pic.twitter.com/WQYvItIS7f
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) September 12, 2024