Jaipur News : ये क्या हो रहा है जयपुर में? खुले आम फायरिंग, मांगी जा रही रंगदारी, पुलिस की फूली सांसें
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर में फिर से बदमाशों का आतंक फैलने लगा है. दो-तीन दिन पहले जहां एक रेस्टोरेंट पर पर खुलेआम मारपीट कर उसके मालिक से रंगदारी मांगी गई थी. उसके बाद अब बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी. घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की मामलों में अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. फायरिंग की वारदात के बाद पुलिस ने पूरे शहर में ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी करवाई लेकिन हमलावर फिर भी भाग निकले.
जानकारी के अनुसार फायरिंग की यह वारदात बुधवार देर रात को शहर के करधनी थाना इलाके में हुई. वहां देर रात को निवारू रोड पर आपसी रंजिश में एक युवक को गोली मार दी गई. घायल युवक की शिनाख्त प्रदीप सिंह के रूप में हुई है. फायरिंग में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावरों ने प्रदीप सिंह को गोली एक रेस्टोरेंट पर मारी. हमलावर एक स्कूटी पर सवार होकर आए थे.
पहले कार के शीशे तोड़े और फिर फायरिंग कीबदमाशों ने फायरिंग से पहले एक कार के शीशे तोड़े. इस मामले को कहासुनी होने पर उन्होंने प्रदीप सिंह पर फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए. फायरिंग की सूचना पर मौके पर एडिशनल पुलिस कमिश्रर कुंवर राष्ट्रदीप और डीसीपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी लेकर पूरे शहर में A श्रेणी की नाकाबंदी करवाई. लेकिन फिर भी हमलावर फरार होने में सफल हो गए.
रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट 1 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कीइससे पहले राजधानी में 30 सितंबर की रात को प्रतापनगर थाना इलाके में खाना खाने आए बदमाशों ने चोखा ढाबा रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट 1 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. ढाबे पर मारपीट करने वाले बदमाश अपने आप को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गिरोह से जुड़ा हुआ बता रहे थे. वहां करीब 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने रेस्टोरेंट पर जमकर तोड़फोड़ की.
लॉरेंस और रोहित का फोन आएगा तब 50 लाख रुपए देने पड़ेंगेबदमाशों ने रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट के दौरान लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया और हर महीने 25 हजार रुपये की रंगदारी देने की डिमांड की. ये बदमाश दो कार और चार बाइक पर सवार होकर आए थे. मारपीट के दौरान उन्होंने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की. बदमाशों ने कहा कि अब लॉरेंस और रोहित का फोन आएगा तब 50 लाख रुपए देने पड़ेंगे. बदमाशों ने संचालक और उसके परिवार के सदस्यों को गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
इलाके के कारोबारियों में दहशत का माहौलरेस्टोरेंट संचालक विजेंद्र मीणा ने इस संबंध में प्रताप नगर थाने में केस दर्ज कराया है. रेस्टोरेंट संचालक ने खुद के और अपने परिवार के सदस्यों के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी है. पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बहरहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. लेकिन इस वारदात के बाद इलाके के कारोबारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 08:58 IST